सगमा: 12 अक्टूबर से लेकर 21 अक्टूबर तक प्रखंड के पांच पंचायतों में आयोजित की जाएगी
श्यामबच्चन यादव
सगमा :प्रखंड मुख्यालय सगमा के पांच पंचायतों में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित करने को लेकर तिथि निर्धारित कर दिया गया है इसकी जानकारी देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी सत्यम कुमार ने बताया कि आप की योजना आपकी सरकार कार्यक्रम का आयोजन प्रथम चरण में 12 अक्टूबर से लेकर 21 अक्टूबर तक सगमा प्रखंड मुख्यालय के पांच पंचायतों में आयोजित की जाएगी.जिसमें सभी विभागों का स्टॉल लगाया जाएगा.उन्होंने बताया कि उक्त कार्यक्रम के तहत 12 अक्टूबर को सोंडीहा 14 अक्टूबर को सगमा 17 अक्टूबर को बीरबल 19 अक्टूबर को घघरी व 21 अक्टूबर को कटहर काला पंचायत सचिवालय के प्रांगन में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा पंचायत स्तर पर लगाए गए शिविर के माध्यम से राज्य सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं को प्रत्येक गांव मोहल्लों के बीच के लोग इस कार्यक्रम में उपस्थित होकर अपनी समस्या रख सकेंगे सभी लोगों के प्रति सरकार व प्रखंड कर्मी काफी संवेदनशील है किसी भी शिकायत का इस कार्यक्रम के माध्यम से तत्काल निदान किया जाएगा
बीडीओ ने कहा कि राज्य सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं को प्रत्येक गांव मोहल्लों के बीच के लोग इस कार्यक्रम में उपस्थित होकर अपनी समस्या रख सकेंगे। सभी लोगों के प्रति सरकार व प्रखंड कर्मी काफी संवेदनशील है किसी भी शिकायत का इस कार्यक्रम के माध्यम से तत्काल निदान किया जाए।
वहीं सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को लेकर बीडीओ सोमवार को प्रखंड कार्यालय में जनप्रतिनिधियों एवं प्रखंड कर्मियों के साथ बैठक कर कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। बैठक में प्रखंड प्रमुख अजय साह, 20 सूत्री अध्यक्ष रेयाज अंसारी, उपाध्यक्ष देवचंद यादव, पूर्व जिला परिषद सदस्य नंद गोपाल यादव, उप प्रमुख अर्जुन पासवान सहित सभी पंचायत के मुखिया व कर्मी शामिल थे।