श्री बंशीधर नगर: पुत्र हुआ लापता, पिता ने थाना में आवेदन देकर खोजने की लगाई गुहार।
श्री बंशीधर नगर: केतार थाना क्षेत्र निवासी सुनील गुप्ता ने नगर उंटारी थाना में आवदेन देकर पुत्र की गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया है। दिए आवेदन में लिखा है की मैं और मेरा पुत्र कौशल कुमार (17) के साथ रेणुकूट से अपने गांव जोगियाबीर जाने के दौरान नगर उंटारी के अनुमंडल के पास बाथरूम के लिए मोड़ पर रुके थे, उसी दौरान कौशल कुमार लापता हो गया। कौशल के पिता ने बताया कि मेरा पुत्र कौशल बोल नही पाता है। उन्हें आवेदन के माध्यम से खोजने की गुहार लगाई है। उन्होंने कहा है की किसी को भी मेरा पुत्र मिले तो 9264923806 पर जानकारी दे सकते है।