गढ़वा: शहीद जवानों को मंत्री ने दी श्रद्धांजलि
गढ़वा। चाईबासा मुठभेड़ में वीरगति को प्राप्त हवलदार पलामू के तोलरा निवासी सब इंस्पेक्टर अमित तिवारी एवं गौतम कुमार को गढ़वा विधायक झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने श्रद्धांजलि दी। मंत्री ने मंगलवार को गढ़वा स्थित अपने आवास पर शहीद जवानों की तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस दौरान एक मिनट का मौन रखकर शहीदों की आत्मा आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। मौके पर मुख्य रूप से झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता धीरज दुबे, जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष नितेश सिंह, जिलाध्यक्ष तनवीर आलम, सचिव मनोज ठाकुर, फरीद खान, रंथा नायक, करीब अंसारी सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।