Advertisement

गढ़वा:जिला स्तरीय सभी विभागों,कार्यालयों के पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक संपन्न

Share

अतुलधर दुबे

गढ़वा: समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में उपायुक्त गढ़वा रमेश घोलप की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सभी विभागों/कार्यालयों के पदाधिकारियों के साथ एक समीक्षात्मक बैठक संपन्न किया गया। बैठक के दौरान झारखंड सरकार द्वारा जिला अंतर्गत चलाए जा रहे विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं एवं विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन एवं उसकी अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गई। उक्त समीक्षात्मक बैठक दिनांक 19 सितंबर 2022 को मुख्यमंत्री झारखंड सरकार द्वारा राज्य स्तरीय समीक्षात्मक बैठक में राज्य अंतर्गत विभिन्न जिलों में चलाए जा रहे योजनाओं के क्रियान्वयन एवं उनकी अद्यतन स्थिति से अवगत कराने के संदर्भ में किया गया। उपायुक्त श्री घोलप के द्वारा एक-एक करके क्रमानुसार सभी विभागों में क्रियान्वित योजनाओं के अद्यतन स्थिति एवं दिए गए लक्ष्य एवं उसकी प्राप्ति के बारे में जानकारी ली गई। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के तहत चलाये जा रहे फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम की प्रगति एवं स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत किए गए शिलान्यास व उद्घाटन आदि की जानकारी ली गई। पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के तहत जिले को पूर्ण रूप से ओडीएफ एवं प्लास्टिक मुक्त बनाने हेतु शपथ ग्रहण का आयोजन किया गया, जिसमें सभी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के सपनों को साकार करने के लिए सभी ग्रामों कस्बों पंचायतों आदि में खुले में शौच मुक्त की स्थिति स्थापित करने एवं ठोस तथा तरल अपशिष्ट पदार्थों के प्रबंधन हेतु योजना बनाकर कार्य करने हेतु शपथ लिया गया। सिंगल यूज प्लास्टिक एवं कपड़े का थैला उपयोग करने हेतु निर्णय लिया गया। कृषि विभाग अंतर्गत सूखा राहत राशि के संबंध में अद्यतन स्थिति की जानकारी दी गई एवं सुखाड़ जैसी स्थिति से निबटने कथा रवि और खरीफ की फसलों की बुवाई के बारे में योजना बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए गए। गढ़वा जिला अंतर्गत विभिन्न प्रखंडों में कम व अधिक वर्षापात वाले प्रखंडों को चिन्हित करने का निर्देश दिया गया। झारखंड राज्य फसल राहत योजना के लिए अनुमानित लक्ष्य एवं प्राप्ति की जानकारी प्राप्त की गई। साथ ही लक्ष्य प्राप्ति हेतु कृषकों के जितने भी फार्म प्राप्त हुए हैं उन्हें जल्द से जल्द प्रक्रिया में लाते हुए निराकरण करने हेतु जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देशित किया गया। इसी प्रकार केसीसी ऋण के के तहत कितने एप्लीकेशन जनरेट किए गए एवं कितनों को ऋण स्वीकृत किया गया इससे संबंधित अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गई। सरकार आपके द्वार के तहत विभिन्न प्रखंडों में कार्यक्रम के दौरान प्राप्त आवेदनों पर किए गए कार्यवाही से संबंधित प्रतिवेदन तैयार करते हुए संबंधित विभागों को अद्यतन स्थिति से अवगत कराने हेतु निर्देशित किया गया। आपूर्ति विभाग की समीक्षा करते हुए उपायुक्त श्री घोलप द्वारा सोना सोबरन धोती साड़ी योजना एवं राशन वितरण से संबंधित प्रभारी जिला आपूर्ति पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी गढ़वा राज महेश्वरम से अद्यतन स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त की गई। सामाजिक सुरक्षा के तहत सर्वजन पेंशन योजना अंतर्गत अब तक कुल लागू किये गए पेंशन धारियों के संबंध में अद्यतन स्थिति की जानकारी प्राप्त की गई। सर्वजन पेंशन योजना लागू होने के उपरांत इस योजना के तहत कितने लाभुकों को लाभान्वित किया गया, इसकी जानकारी प्रतिवेदन के माध्यम से देने हेतु सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा नीतीश कुमार निशांत को निर्देशित किया गया। प्रधानमंत्री आवास बिरसा आवास, बी आर अंबेडकर आवास आदि के संबंध में भी समीक्षा करते हुए इसके लक्ष्य प्राप्ति को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। अमृत सरोवर योजना के तहत अब तक प्राप्त लक्ष्य के विरुद्ध कितने कार्य किए गए हैं एवं कितने कार्य प्रगति पर हैं, से संबंधित मामलों की समीक्षा की गई तथा कार्य प्रगति में तेजी लाने के निर्देश दिए गए। विभिन्न अंचलों एवं प्रखंडों तथा अन्य संस्थानों में प्रमाण-पत्र निर्गत करने की वास्तविक स्थिति से अवगत कराने हेतु संबंधित अंचलाधिकारी व संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया। शिक्षा विभाग के तहत विभिन्न स्कूलों में शिक्षकों एवं विद्यार्थियों की संख्या के अनुपात में शिक्षकों के प्रतिनियुक्ति हेतु जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा अधीक्षक को निर्देशित किया गया। इसी प्रकार अन्य विभागों यथा- खनन, परिवहन, भूमि संरक्षण, मत्स्य, गव्य विकास, जेएसएलपीएस, मनरेगा, डीआरडीए, पशुपालन कल्याण, समाज कल्याण, पंचायती राज, सहकारिता, मत्स्य एवं पर्यटन आदि के साथ-साथ विभिन्न अभियांत्रिकी विभागों की भी समीक्षा की गई। उक्त बैठक में उपरोक्त पदाधिकारियों के अलावे निदेशक डीआरडीए दिनेश प्रसाद सुरीन, अपर समाहर्ता पंकज कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी रंका राम नारायण सिंह, सिविल सर्जन डॉo अनिल कुमार सिंह व जिला स्तरीय अन्य पदाधिकारीगण एवं कार्यपालक अभियंता सहित विभिन्न कार्यालयों के कर्मी उपस्थित थें।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!