रमना: हरितालिका तीज बड़े ही धूम धाम से मनाया गया
रमना: प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्रों में हरितालिका तीज बड़े ही धूम धाम से मनाया गया.इस दरम्यान सुहागिन महिलाएं ने पूरे दिन उपवास के साथ पूजा पाठ कर अपने पति के दीर्घायु होने की कामना की.जिसमे मुख्य रूप से बाजार स्थित दुर्गा मंदिर के समीप बड़ी संख्या में महिलाएं एक साथ पूजा पाठ की.इस अवसर पर पुरोहित प्रमोद मिस्र ने बताया की भगवान शंकर को पाने के लिए माता पार्वती ने 107जन्म लिए थे. तथा 108वे जन्म में भगवान शिव ने देवी पार्वती को अपने पति के रूप में स्वीकार किया था.तभी से इस पर्व की शुरुवात हुई.जिसके बाद सुहागिन महिलाएं सोलह सिंगार कर के भगवान शिव व माता पर्वती को पूजा करती है. ताकि उनका सुहाग लंबे समय तक बना रहे.