Advertisement

सगमा: आचार संहिता उल्लंघन के मामले में 12 नामजद एवं 180 अन्य पर मामला दर्ज 

Share

सगमा/धुरकी: पुलिस ने आचार संहिता के दौरान लागू दंड प्रक्रिया संहिता के धारा 144 का उल्लंघन करने व नाजायज भीड़ व आवागमन बाधित तथा सरकारी कार्य में बाधा डालने सहित भीड़ भड़काने व पुलिस अधिकारियों से अभद्र व्यवहार करने के आरोप में 12 नामजद व 150-180 अज्ञात लोगों पर धुरकी पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज किया है। वही प्राथमिकी दर्ज में नामजद दिलीप यादव पिता रामकेश यादव ग्राम सगमा, दिनेश ठाकुर ग्राम चैनपुर,अमरेश यादव पिता लालमन यादव ग्राम पारासपानी खुर्द,धर्मजीत यादव ग्राम मकरी,बबलू बैठा पिता कुमार बैठा ग्राम घघरी, विनेश विश्वकर्मा पिता रामवतार विश्वकर्मा, कामेश्वर राम ग्राम घघरी, बुलू यादव पिता मकाय यादव ग्राम पुतूर ,हीराचंद यादव ग्राम घघरी,महेंद्र बैठा पिता रघुनाथ बैठा,सुनील ठाकुर पिता रामप्रसाद ठाकुर कटहर कला,अभय चौबे ग्राम दुसैया का नाम शामिल है।थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने बताया की इनके विरुद्ध 147/ 149/188/ 353/504/34 भा०द०वि के तहत कांड दर्ज कर पुलिस अनुसंधान शुरू कर दिया है। ज्ञात हो की बीते सोमवार को थाना क्षेत्र अंतर्गत सगमा प्रखंड के पुतुर गांव निवासी चंद्रिका यादव के 30 वर्षीय पुत्र बाइक सवार युवक राकेश कुमार यादव के बालू लदे टैक्टर के चपेट में आने से मौत घटनास्थल पर हो गई थी।वही मौत के बाद मृतक के परिजन व आक्रोशित ग्रामीणों ने बिलासपुर सगमा मुख्य मार्ग को शव के साथ घंटो देर तक जाम कर दिया था।सड़क जाम करने वाले लोग मुआवजा के मांग करते हुए पुलिस प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी किया था,सूचना के बाद जामस्थल पर पुलिस इंस्पेक्टर रतन कुमार सिंह थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया तथा शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया था।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!