शीवरी गांव मे मुखिया की अध्यक्षता मे किया गया ग्राम स्वास्थ्य समिती का गठन सहिया बनी
गुलाम मोहम्मद
धुरकी प्रखंड क्षेत्र के शीवरी गांव मे बुधवार को ग्राम स्वास्थ्य समिती का गठन करने के लिए मुखिया महबूब अंसारी की अध्यक्षता मे ग्राम सभा किया गया। इस दौरान सीएचसी धुरकी के बीटीटी सह पर्यवेक्षक सुधीर कुमार पांडेय की उपस्थिती मे ग्राम स्वास्थ्य समिती का गठन किया गया। इसमे सर्वसम्मती से ग्रामीणो की सहमती से स्वास्थ्य सहिया के पद पर अनमिका देवी को चयन किया गया, वहीं इस दौरान मुखिया ने अनमिका देवी को चयन करने के बाद स्वास्थ्य सहिया की जिम्मेवारी का इमानदारी के साथ निर्वहन करने के लिए निर्देश दिया, वही नव चयनित स्वास्थ्य सहिया अनामिका देवी ने कहा की वह अपने दायित्व और काम को ससमय करेंगी।
और जो भी स्वास्थ्य विभाग के द्वारा दिशा-निर्देश निर्देश होगा उसके अनुरूप वह गांव के लोगो को सरकारी द्वारा चिकित्सकीय विधी व्यवस्था की जानकारी समय-समय पर गांव वालो को देती रहेंगी। ग्राम स्वास्थ्य समिती के अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने कहा की गांव के लोगो को किसी भी बिमारी से ग्रसित होने पर उन्हें शीघ्र सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे इलाज कराने के लिए जागरूक करेंगे। इस दौरान पंचायत समिती सदस्य देवंती देवी, राजकुमार राम, मुंद्रीका यादव, अजय राम, सुरेंद्र राम, शंभु राम, कलावती देवी, सुर्यमणि कुंवर, राधा देवी सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।