Advertisement

गढ़वा: ईपीएफ पेंशन की राशि एक माह के अंदर होगा भुगतान

Share



गढ़वा : झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के प्रधान कार्यालय में महाप्रबंधक एस के पाणी ग्राही के साथ संघ के महासचिव रामपुकार वरिष्ठ, डीएन पांडे, अरुण कुमार सिन्हा, पारस नाथ सिंह एवं दीपक बेउरा ने बैंक कर्मियों की समस्याओं से अवगत कराया। महाप्रबंधक ने बैंक कर्मियों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए एक माह के अंदर अधिकांश समस्या का हल करने की बात कही है। प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि वार्ता में सबसे पहले अनुकंपा आधारित नौकरी के मुद्दे को जोर-शोर से उठाया गया इस मुद्दे पर प्रबंधन का कहना था कि 55 वर्ष के आयु के पश्चात जिनकी मृत्यु हुई है उनके उत्तराधिकारी इसके लिए उपयुक्त नहीं है प्रबंधन के इस तर्क को संघ ने सिरे से खारिज करते करते हुए स्पष्ट किया कि 55 वर्ष आयु का जो जिक्र है वह स्वास्थ्य समस्या आधारित सेवा त्यागने पर मान्य है जिससे इससे संबंधित भारत सरकार का स्पष्टीकरण का पत्र भी प्रबंधन को उपलब्ध कराया गया जिसे महाप्रबंधक महोदय दर्शाते हुए कहा कि से बैंक के निदेशक मंडल की बैठक में रखकर निष्पादित किया जाएगा ,पारिवारिक पेंशन बढ़ोतरी के मुद्दे को लागू करने ,बकाया भुगतान, लोकेशन अवकाश, नकदीकरण सहित कई मुद्दे को रखा गया। प्रबंधन ने सभी मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए इसे स्वीकार करते होए इस दिशा में जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि अर्जित अवकाश नकदीकरण के मुद्दे पर प्रबंधन को कुछ हीच था जिसे महाप्रबंधक महोदय ने प्रायोजक बैंक से निर्देश लेकर यथोचित लागू करने का भरोसा दिलाया वैसे साथियों जिनका ईपीएफ पेंशन का 7500 की कटौती की गई है उनकी राशि अगले एक माह के अंदर वापस करने की बात भी प्रबंधन ने मान लिया भविष्य निधि की राशि की वापसी के लिए व्यक्तिगत रूचि दिखाते हुए एक माह के अंदर सारा पैसा बैंक में उपलब्ध होने के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि इस दिशा में सॉफ्टवेयर पर काम चल रहा है और अप्रैल माह से यह अद्यतन हो जाएगा।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!