गढ़वा: जिला परिषद दुकानदार संघ के अध्यक्ष बने विपुल दुबे।
गढ़वा: जिला परिषद मार्केट (थाना के सामने) परिसर में सोमवार को जिला परिषद दुकानदार संघ की बैठक संघ के संरक्षक आलोक कुमार मिश्रा और शैलेंद्र पाठक की अध्यक्षता में की गई जिसमें 18 जुलाई 2021 में बनी कमेटी के 11 सदस्यों का सामूहिक इस्तीफ देने के कारण कमेटी भंग हो चुकी थी। जिसमें पूर्व सचिव सत्य प्रकाश पांडे की सूचना पर पुनः कमेटी का पुनर्गठन किया गया। संघ के संविधान के अनुसार नयी कमेटी में सभी पदाधिकारियों का सर्वसम्मति से चयन करने क निर्णय लिया गया। नयी कमेटी में अध्यक्ष विपुल धर दुबे को बनाई गई हैं। साथ ही साथ कार्यकारी अध्यक्ष रामजी पासवान, उपाध्यक्ष कमलेश कुमार पासवान, जयप्रकाश ठाकुर, सत्य प्रकाश पांडे, अमित मिश्रा, इजराइल अंसारी, सचिव औरंगजेब खान सहसचिव रिजवी हसन, राजेश कुमार, कोषाध्यक्ष अविनाश कश्यप का चयन किया गया। वहीं कार्यकारिणी सदस्य के रूप में समीर सागर, प्रभात सिंह मनोज कश्यप, रंजीत तिवारी का चयन किया गया। मौके पर मार्केट परिस के सभी सदस्यों ने निर्णय लिया कि कमेटी का कार्यकाल एक वर्ष का होगा हर महीने अध्यक्ष व सचिव की जिम्मेदारी होगी कि बैठक कर सभी सदस्यो को प्रगति रिपोर्ट दें और मार्केट के विकास के लिए जिला परिषद अध्यक्ष और सचिव से बराबर वातार्लाप कर समस्या का समाधान करें। इस अवसर पर गोपाल ठाकुर, अमित कुमार पाठक, रोहित कुमार, इसरार अंसारी, राजेश कमार, संजय कुमार आदि उपस्थित थे।