Advertisement

धुरकी: मासिक मूल्यांकन परीक्षा में छात्रों को ब्लैक बोर्ड पर मिला प्रश्न, अपने कॉपी पर लिखा उत्तर

Share

कृष्णा कुमार यादव


धुरकी । गढवा । धुरकी बीआरसी के अन्तर्गत आनेवाले सभी साठ विद्यालयों मे पढने वाले छात्रो का सोमवार से मासिक मूल्यांकन परीक्षा लिया,यह एक ऐसा परीक्षा था जिसमे ना ही प्रश्न पत्र मिला था ना ही उतर पुस्तिका मिला था.सवाल ब्लैक बोर्ड मे लिख दिया गया तथा छात्रों को आपने कापी से पेज निकालकर उत्तर लिखना था.धुरकी के बालक मध्य विद्यालय मे सभी छात्रो को ब्लैक बोर्ड मे सवाल लिखकर अपने कापी से पेज निकालकर उत्तर लिखने को कहा गया.फिर लिखे गए सवाल को मिटा दिया गया इस समबंध मे प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सच्चिदानन्द सिह से पूछे जाने पर कहा कि हर जिले मे एक शिक्षक प्रशिक्षण केंद होता है जो गढवा के लिए रेहला मे अवस्थित है जिसे विभाग मासिक मूल्यांकन परीक्षा लेने का जिम्मा दिया है.इस परीक्षा के लिए किसी तरह का मद की व्यवस्था नही दिया है.फलस्वरूप इस तरह का परीक्षण लिया जा रहा है.एक तरह से देखा जाय तो यह एक मूल्यांकन मजाक बन कर रह गया है पढने वाले छात्रो से एक मजाक से ज्यादा कुछ नही है.


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!