श्री बंशीधर नगर: अंबेडकर क्लब के तत्वाधान में धूम धाम से रविदास जयंती मानने का निर्णय,परशु बने अध्यक्ष

श्री बंशीधर नगर-प्रखंड स्तिथ बंशीधर मंदिर के समीप रविदास जयंती मानने हेतु बैठक आयोजित की गई। इसमें सर्वसम्मति से आगामी 5 फरवरी को संत रैदास की जयंती धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया। इसके लिए होने वाले कार्यक्रम की तैयारी पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई तथा अलग-अलग लोगों को विभिन्न जिम्मेदारी सौंपी गई। जिसमे परशु राम को अध्यक्ष,बृजकिशोर राम को उपाध्यक्ष वही धीरज कुमार,अमर भारती, भारत कुमार,रामकुमार राम को सचिव
संजीव पटेल,संजय कुमार को कोषाध्यक्ष तथा
राजनाथ राम को संरक्षक बनाया गया।
अध्यक्ष ने बताया की 5 फरवरी को सुबह 8 बजे प्रभात फेरी निकाली जाएगी जिसमे सभी महिला तथा पुरुष शामिल रहेंगे,वही सुबह 11 बजे पूजा आयोजित की जायेगी तथा 6 बजे शाम से भंडारा किया जाएगा।
आयोजन समिति ने कहा कि रविदास जयंती के शुभ अवसर पर महापुरूषों के जीवन एवं संघर्ष पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी होगा। साथ ही इससे संबंधित साहित्य व पुस्तकों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। कार्यक्रम के लिए तैयारी समिति का गठन किया गया।
बैठक में रामचंद्र राम,विश्वनाथ राम,सचिदानंद राम,डॉक्टर दुखी राम,रामनंदन राम,धीरज कुमार,संजय कुमार,ललित राम,रामकुमार राम, भरत कुमार,कृष्ण राम,अमर भारती,मनोज कुमार,राजेश कुमार,अरविंद कुमार,संजीव पटेल,विकाश कुमार,रामबच्चन, सत्येंद्र राम,राजेंद्र,अखिलेश,उपेंद्र राम,अशोक,सुनील,नन्हकू राम आदि मौजूद थे।