Advertisement

विद्युत विभाग ने खुटिया व खाला मे छापेमारी कर एक दर्जन से अधिक लोगो पर विद्युत चोरी खिलाफ धुरकी थाना मे दर्ज कराया प्राथमिकी

Share

गुलाम मोहम्मद

 

 

गुलाम मोहम्मद धुरकी

 

*गढ़वा* विद्युत विभाग ने विद्युत उर्जा चोरी की रोकथाम व बिना बील भुगतान किए अवैध रूप से विद्युत उर्जा का उपयोग कर रहे लोगो के खिलाफ विद्युत विभाग के वरीय अधिकारियो के निर्देश पर चलाया छापेमारी अभियान। विद्युत कनिय अभियंता गुणवंत कुमार ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया की विद्युत उर्जा चोरी के खिलाफ लगातार विभाग छापेमारी अभियान चलाकर विभागीय कार्रवाई कर रही है, इसके बावजूद भी क्षेत्र के लोग अवैध रूप से टोका फंसाकर विद्युत का उपयोग कर रहे हैं। वहीं गत मंगलवार को जेई गुणवंत कुमार के नेतृत्व मे एक छापेमारी टीम का गठन किया, इसके बाद खुटिया व खाला मे छापेमारी अभियान चलाकर खुटिया गांव निवासी मनिष गोड़ के विरुद्ध चालीस हजार का विभागीय क्षतिपुर्ती का जुर्माना के साथ धुरकी थाना मे प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसी तरह खुटिया चौराहा पर धर्मपाल गुप्ता के विरुद्ध 36 हजार रूपये का विभागीय जुर्माना वही महबूब अंसारी पर तीस हजार, वही पिंटु कुमार गुप्ता, ओमप्रकाश गुप्ता, महफूज अंसारी, विपिन कुमार गुप्ता, परवेज अंसारी, कुलदीप प्रजापति,पर बारह हजार दो सौ प्रति विभागीय जुर्माने के साथ प्राथमिकी दर्ज हुई है। इसके अलावा रामलखन साव पर चौदह हजार विभागीय कार्रवाई की गई है। वही खाला मे अलीराजा अंसारी पर बारह हजार दो सौ रुपये, अनीता देवी, मखदुम अंसारी पर चालीस हजार रूपये के विभागीय जुर्माना के साथ धुरकी थाना मे उपरोक्त सभी पर नामजद एफआईआर दर्ज कराया गया है। जेई ने बताया की इस छापेमारी अभियान मे पावर सब स्टेशन के विद्युत कर्मी सदाम हुसैन मुमताज अंसारी बद्रुद्दीन अंसारी शामिल थे।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!