Advertisement

भवनाथपुर: वर्ल्ड ओरल हेल्थ डे पर आयुष चिकित्सक ने दी जानकारी

Share

भवनाथपुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में सोमवार को वर्ल्ड ओरल हेल्थ डें पर आम जनता लोगों को आयुष चिकित्सक अभिनीत विश्वास ने लोंगो को जानकारी देते हुए बताया कि माता अपने छोटे बच्चे को दूध पिलाने खिलाने के बाद जो ब्रश नहीं कर पाते हैं उनको सूती कपड़ों से उनका दांत और जीभ साफ करें, बड़े लोग सुबह में ब्रश तो करते ही हैं रात में खाने के बाद भी अपने दांत और जीभ को साफ करें एवं साफ सुथरा रखेंगे तो मुख रोगों से बचेगें। खैनी, गुटखा, पान,बीड़ी,सिगरेट से आजकल कैंसर का रोग बढ़ रहा है। इसका सेवन ना करें यदि मुंह के अंदर किसी भी प्रकार का छाला हो या दांत में दिक्कत हो तो दंत चिकित्सक से मिले, कोई भी रोग यदि ना भी हो 2 महीने में 6 महीने के अंतराल एक बार अवश्य दंत चिकित्सक से जांच करवाएं।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!