Advertisement

पलायन कर मजदुरी करने गए टाटीदीरी गांव के एक और युवक की महाराष्ट्र मे मौत, परिजनो का रो-रोकर बुरा हाल

Share

कृष्णा यादव

धुरकी: प्रखंड क्षेत्र के टाटीदीरी मे पलायन कर मजदुरी का काम कर पैसे कमाने के गए एक युवक की मौत महाराष्ट्र मे हो गई है, वहीं उक्त युवक के शव को एंबुलेंस से टाटीदीरी गांव मे पहुंचाने के लिये एंबुलेंस से भेज दिया गया है. यह घटना सोमवार की है, मृतक 35 वर्षीय शिवकुमार विश्वकर्मा टाटीदीरी गांव निवासी लालजी विश्वकर्मा के बेटे हैं और शादीशुदा तथा दो बेटे और एक बेटी के पिता भी थे. वहीं मृतक शिवकुमार अपना घर परिवार गृहस्थी चलाने के लिए मेहनत मजदुरी का काम करते थे, और वह विगत तीन माह पूर्व पलायन कर महाराष्ट्र के मुंबई मे मजदुरी कर पैसे कमाते थे. इधर लगातार गढ़वा जिले के कांडी मझीआंव सगमा और इसके बाद धुरकी मे पलायन कर मजदुरी करने वाले युवको की मौत होने के बाद एंबुलेंस से शव आने का सिलसिला अनवरत जारी है, और मृतक के घर व परिजनो पर दुखो का पहाड़ टुटने से क्षेत्र के लोग काफी आहत और दुखी हैं. आपको बता दे विगत दो दिन पुर्व सगमा प्रखंड के झुनका गांव के ही एक युवक की मौत महाराष्ट्र मे हो गई उक्त युवक भी अपने गांव व घर से पलायन कर मेहनत मजदुरी का काम करने महाराष्ट्र मे गया था और वहीं मौत हो गई, इसके बाद पिता ने बेटे का शव महाराष्ट्र से घर लाने के लिए गरीबी और तंगहाली से जूझ रहे पिता ने अपने इकलौते बेटे शव एंबुलेंस से लाने के लिए पांच कठा जमीन बेचकर एंबुलेंस का किराया दिया था, वहीं अभी उक्त घटना की चर्चा भी नही थमा था तभी टाटीदीरी के शिवकुमार विश्वकर्मा की भी मौत महाराष्ट्र मे ही हो गई, और उसका भी शव दाह संस्कार के लिए एंबुलेंस से लाया जा रहा है. इधर मृतक शिवकुमार विश्वकर्मा के घर मे मौत की सूचना मिलने के बाद पत्नि एक बेटी और दो बेटे सहित अन्य परिजनो का रो-रोकर बहुत बुरा हाल है.


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!