खरौंधी: खरौंधी थाना का नया भवन का किया गया ऑनलाइन उद्घाटन

Share

खरौंधी : थाना भवन का विधिवत मंत्रोउचारन के साथ 2 करोड़ 21 लाख रुपए की लागत से बनकर तैयार थाना भवन का उद्घाटन सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने चिनिया से ऑनलाइ उद्घाटन किया। इसके पश्चात पंडित अलखनाथ दूबे ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ नवनिर्मित थाना भवन में नारियल फोड़ कर प्रवेश किये। वही उद्घाटन समारोह में उपस्थित एसडीपीओ प्रमोद कुमार केशरी ने कहा खरौंधी थाना के साथ साथ आज अन्य दो थाना का ऑनलाइन उद्घाटन पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने किया है।

इसी के आलोक में आज थाना में प्रवेश कराया गया है। इससे पूर्व खरौंधी प्रखंड नक्सल प्रभावित क्षेत्र था। जिसे देखते हुए भवनाथपुर से 2009 में खरौंधी थाना अलग हुआ था।

थाना भवन के अभाव में खरौंधी थाना पिछले 14 साल से चंदनी पंचायत भवन में संचालित की जा रही थी। जिसमे थाना की संचालन तथा पुलिस जवान को रहने में काफी कठिनाइ होती थी। नवनिर्मित थाना भवन आधुनिक सुविधाओं से लैस है। थाना के सभी पदाधिकारी तथा जवान के सुरक्षा तथा उनके सुविधाओ को ख्याल रखते थाना को बनाया गया है। आने वाले समय में खरौंधी प्रशासन बेहतर कार्य करेगी। प्रखंडवासी को बेहतर से बेहतर सुविधा उपलब्ध कराएगी।

वही थाना प्रभारी अभय कुमार ने कहा आज से पूर्व खरौंधी थाना सीमित जगहों में संचालित की जा रही थी। जिससे थाना संचालन के साथ साथ जवान की रहने में काफी परेशानी होती थी। खरौंधी प्रशासन ने नवंबर 2021 में अंचल पदाधिकारी से थाना के लिए जमीन को मांग किया था।

थाना भवन के लिए अमरोरा के स्तरोन्नत उच्च विद्यालय के बगल में दो एकड़ जमीन उपलब्ध कराया गया। आज उद्घाटन के पश्चात खरौंधी को नए थाना भवन मिल गया है। प्रशासन जनप्रतिनिधियों तथा गणमान्य लोगो के सहयोग से बेहतर कार्य करेगी।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!