Advertisement

रमना :खेल मस्तिष्क एवं शारीरिक क्षमता को बढ़ाता है: शांति

Share

रमना :प्रखंड के टंडवा गांव में सूर्या क्लब के तत्वावधान में कई दिनों से चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच टंडवा के तुफान टीम एवं परसवान के टीम बीच खेला गया. टुर्नामेंट में तुफान टीम ने टाॅस जीतकर फिल्डिंग करने का निर्णय लिया.10 – 10 ओवर के इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए परसवान की टीम ने 7 ओवर में ही 53 रन बनाकर आल आउट हो गई.वहीं जवाबी पारी खेलने उतरी तुफान टीम ने 7 ओवर में ही 5 विकेट खोकर लक्ष्य को प्राप्त कर लिया. मैच में मैन ऑफ द मैच तुफान टीम के जयप्रकाश सिंह को दिया गया. जबकि परसवान टीम के शिवम कुमार को मैन ऑफ द सिरीज़ घोषित किया गया. मैच में काॅमेंटेटर की भूमिका डा. राहुल टंडवाल ने निभाई. विजेता टीम को मुख्य अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष शांति देवी एवं झामुमो नेता ताहिर अंसारी द्वारा कप प्रदान किया गया. इस अवसर पर जिप अध्यक्ष शांति देवी ने कहा कि खेल मस्तिष्क एवं शारीरिक क्षमता को बढ़ाता है.उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से गांव में छिपी प्रतिभा को निखारने एवं सभी के सामने का अवसर मिलता है.वहीं झामुमो नेता ताहिर अंसारी ने कहा कि खेल को हमेशा खेल की भावना के साथ खेलें. मैच के सफल संचालन फारूक अंसारी, शकिल अंसारी एवं मंजूर अंसारी सहित कई लोगों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. मौके पर जेएमएम कार्यकर्ता रोहित वर्मा, टंडवा मुखिया संतोष सिंह, बीडीसी बुधन सिंह एवं ललन सिंह सहित क्रिकेट प्रेमी व ग्रामीण उपस्थित थे.


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!