गढ़वा: कृषक मित्र महासंघ की हुई बैठक, प्रदेश महासचिव व प्रदेश सचिव हुए शामिल

गढ़वा – सोमवार को रामा शाह आवासीय विद्यालय प्रांगण में कृषक मित्रों की जिला इकाई की बैठक हुई। बैठक में पूर्व कमिटी को भंग किया गया तत्पश्चात रंका से जिला परिषद सदस्य पति रतन सिंह को सर्वसम्मति से जिला अध्यक्ष मनोनयन किया गया। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश महासचिव सुभाष सिंह और प्रदेश सचिव राजेश प्रजापति प्रवेक्षक के रूप में उपास्थित थे। रतन सिंह के जिला अध्यक्ष बनने पर कृषक मित्रों ने बधाई दी और माला पहनाकर स्वागत किया साथ ही मिठाइयां बांटी। मौके पर प्रदेश महासचिव सुभाष सिंह व प्रदेश सचिव राजेश प्रजापति ने नवचयनित जिला अध्यक्ष को शुभकामनाएं दी और कहा कि इनके जिला अध्यक्ष बनने से संगठन मज़बूत होगा। कृषक मित्रों को संबोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा कि हम प्रदेश प्रवास पर निकल गए हैं सभी जिला का दौरा करेंगी संगठन मज़बूत करेंगे और पूरे मजबूती से कृषक मित्रों के मान सम्मान के लिए लड़ा जाएगा कृषक मित्र अपना वाजिब हक ले कर रहेगें। सरकार जो वादा की है वादा पूरा करे अन्यथा कृषक मित्र ईट का जवाब पत्थर से देंगे।मौके पर अशरफ अली खान, अरविंद दुबे, आनंद दुबे, सुनील कुमार, विजय सिंह समेत सैकड़ों कृषक मित्र उपस्थित थे।