Advertisement

भवनाथपुर: महिला को डायन बताकर की मारपीट, पुलिस ने दो को भेजा जेल

Share



भवनाथपुर: दो पक्षों में हुआ मार-पीट में एक घायल, पुलिस ने गिरफ्तार कर दो को भेजा जेल। घटना के संबंध में थाना क्षेत्र के अधौरा निवासी महिला लीलावती देवी ने थाना में आवेदन देकर बताया कि 5 सितम्बर लगभग 9 बजे रात में एका-एक अमरनाथ उरांव, सुचिता देवी, जितेंद्र उरांव, शोभी उरांव, उमेश उरांव, फूलों देवी, सोनवा देवी, पिंटू उरांव, सुरेन्द्र उरांव, मुनि उरांव, अर्जुन उरांव सभी अधौरा निवासी ने घर में घुस कर डायन कहकर लाठी- डंटा से मार पीट करना शुरू कर दिए। और उक्त सभी लोगो ने मेरे साड़ी ब्लाउज कपड़ा को फाड़ कर फेक दिया एवं बेरहमी से पिटाई कर दिया। दो नाबालिग बच्ची को उनलोगों ने पीटा . पिटाई के दौरान एक लौकेट और एक छुछिया भी लूट लिया। थाना पुलिस ने आवेदन पर त्वरित कार्यवाई करते हुए वार्ड सदस्य अमरनाथ उरांव एवं उमेश उरांव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!