कांडी :प्रखंड के तीन पंचायतों का पलामू सांसद विष्णु दयाल राम ने किया भ्रमण

साकेत मिश्रा
गढ़वा जिला के कांडी प्रखंड के तीन पंचायतों का पलामू सांसद विष्णु दयाल राम ने किया भ्रमण और सांसद आपके द्वार कार्यक्रम जिसमे पब्लिक सीधे अपनी समस्या सांसद के समक्ष रखा और सांसद महोदय सभी समस्याओं का निदान करने के लिए आश्वाशन दिया पंचायत चटनियां, लमारीकला,और घटहुआं कला में जनता की समस्या सुना और सभी को आश्वाशन दिया और कहा कि बहुत जल्द समस्या का निवारण करेंगे लमारीकला पंचायत में राकेश कुमार सिंह ने बिजली के करेंट से मरने वाला और रोड दुर्घटना से मरने वाला और अधूरा पंचायत भवन की समस्या और ग्रीन कार्ड लाभुक का राशन नही मिलने,खेल मैदान बनाने संबंधी ,शमशान घाट,और राशन कार्ड में नाम जोड़ने जैसी विभिन्न समस्या बताया और सभी समस्याओं का समाधान बहुत जल्द होगा ऐसा सांसद महोदय ने बताया सांसद महोदय के साथ में विधायक प्रतिनिधि डा ईश्वर सागर चंद्रवाशी,सांसद जिला प्रतिनिधि प्रमोद चौबे,भाजपा नेता श्रीकांत पांडेय, राणा श्रीषि केश सिंह दक्षिणी जिला परिषद सदस्य नेहा कुमारी लमारीकला मुखिया शशि कुमारी,बीडीसी कमला देवी उपमुखिया निर्मला देवी मुखिया,सभी वार्ड सदस्य मौजूद थे लमारीकला मुखिया प्रतिनिधि रिंकू सिंह ने सांसद और उनके साथ सभी गणमान्य लोगो को पुष्प की माला ,पुष्प की गुच्छे और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किए