Advertisement

साहेबगंज: गुदड़ी के लाल ने किया कमाल

Share

सुमन झा


साहिबगंज: शहर के सकरूगढ मोहल्ले में रहने वाले प्रेम कुमार, माता रीना यादव जो की सिविल कोर्ट में कार्य करती हैं, उनके पुत्र हैं। उन्होंने AFCAT मैं ऑल इंडिया 86 रैंक लाया जो की उनके साथ-साथ पूरे साहिबगंज जिले के लिए गर्व की बात है। प्रेम कुमार ने संत जेवियर्स हिंदी मीडियम साहिबगंज से 10th की एवं 12th पटना से पास की। उसके बाद उन्होंने IIEST शिवपुर, कोलकाता से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की।
प्रेम कुमार ने बताया कि AFCAT मैं उन्होंने अपने दूसरे प्रयास में इस सफलता को हासिल किया है पहले प्रयास में वह SSB में कॉन्फ्रेंस आउट हो गए थे जिसके बाद उन्होंने कड़ी मेहनत करके सफलता हासिल की।
उन्होंने यह भी बताया कि वह अपनी पढ़ाई के साथ साथ कोलकाता में मारुति सुजुकी में असिस्टेंट मैनेजर के रूप में कार्यरत थे। और वहां पर उन्होंने अपना काम करते हुए पूरे लगन से अपनी पढ़ाई को जारी रखा, जिसके परिणाम के रूप में आज उन्हें यह सफलता हासिल हुई है। उन्होंने बताया कि एयर फोर्स में जाने की इच्छा उन्हें बचपन से ही थी। वही साहिबगंज महाविद्यालय के भू विज्ञान के शिक्षक डॉ रणजीत कुमार सिंह ने बधाई देते हुए कहा अगर लगन मेहनत और निरंतरता से अगर छात्र छात्राएं या प्रतियोगी पढ़ाई तैयारी करें तो सफलता जरुर मिलती है । प्रेम से यह सिद्ध कर दिया कि मेहनत और आत्मविश्वास से कोई भी प्रतिगोगिता में सफ़लता प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने परिवार, अपने शिक्षकों एवं अपने दोस्तों को दिया। साथ ही उन्होंने बताया कि जिस प्रकार उन्होंने सच्चे मन और कठिन परिश्रम करके इस सफलता को हासिल किया है, ठीक उसी प्रकार आगे भी वह अपने कार्य के प्रति परिश्रम करके देश की सेवा करेंगे।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!