Advertisement

मध्यप्रदेश के सागर जिले के
त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण के मतदान का महापर्व सागर जिले के सागर, रहली, केसली विकासखडों में 72.16 प्रतिशत मतदान
युवाओं, महिलाओं ने मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया

Share


मनोज मेहरा

#कड़ी सुरक्षा में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न, कहीं कोई घटना नहीं
#कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक लगातार करते रहे मतदान केन्द्रों का भ्रमण

सागर जिले के विकासखण्ड सागर, रहली, केसली में त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन पहले चरण के लिए 72.16 प्रतिशत मतदान हुआ। पुरषों का मतदान प्रतिशत 73.07 और महिलाओं का मतदान प्रतिशत 71.15 रहा। मतदान के लिए सागर विकासखण्ड के पंचायतों के निर्वाचन में 72.89 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें पुरूष 74.08 प्रतिशत, महिला 71.51 प्रतिशत, रहली में हुए 68.45 प्रतिशत मतदान में पुरूषों का मतदान 68.76 प्रतिशत एवं महिलाओं का मतदान 68.11 प्रतिशत रहा। केसली में कुल 77.45 प्रतिशत मतदान हुआ, यहां 78.86 प्रतिशत पुरूष और 75.90 प्रतिशत महिलाओं तथा एक अन्य ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। इन तीनों क्षेत्रों में कुल 9 अन्य मतदाताओं में मात्र एक ने ही केसली विकासखण्ड के मतदान केन्द्र पर वोट डाला।

मतदान के लिए सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान केन्द्रों में मतदाताओं की लम्बी-लम्बी कतारें देखी गई। अधिकांश मतदान केन्द्रों में युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गों ने बढ़-चढ़कर मतदान में हिस्सा लिया। ग्रामीण क्षेत्रों में बड़ी संख्या में घूंघट में मतदान केन्द्रों पर पहुँची महिलाओं ने भी यह सिद्ध कर दिया कि क्षेत्र के विकास के लिए उम्मीदवार चुनने के लोकतंत्र के इस उत्सव में वे भी पीछे नहीं है। जिले के तीनों ब्लॉक में पुलिस द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी, जिसके फलस्वरूप कही भी कोई अप्रिय घटना नहीं हुई बल्कि सभी मतदान केन्दों में शांतिपूर्वक मतदान की प्रक्रिया संपन्न हुई। जिला कलेक्टर श्री दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक श्री तरूण नायक सहित प्रशासन और पुलिस के अधिकारी और पुलिस बल निरंतर क्षेत्र का भ्रमण का मतदान केन्द्रों का भ्रमण करते रहे। सभी क्षेत्रों में बेहतर इंतजाम और मतदाताओं के लिए पर्याप्त सुविधाएं देखने को मिली।

अनेक मतदान केन्द्रों पर बुजुर्ग मतदाता भी मतदान के लिए पहुँचे, जहां उन्होंने बिना किसी कठिनाई के उत्साहपूर्वक मतदान किया। बीमार अथवा चलने-फिरने में लाचार बुजुर्गों के लिए व्हील-चेयर की व्यवस्था भी की गई थी। ऐसे मतदाताओं ने भी व्हील-चेयर पर पहुँचकर मतदान किया। दिव्यांग मतदाताओं के लिए जिला प्रशासन की ओर से बेहतर इंजजाम किए गए थे। तीनों ब्लॉकों के अनेक मतदान केन्द्रों की आकर्षक साज-सज्जा की गई थी। मतदाताओं के लिए छांव, पीने का पानी, वर्षा और धूप से बचाव के लिए शामियाना भी लगाया गया था। मतदान केन्द्रों पर राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर कोविड गाइड लाइन का भी पूरी तरह पालन किया गया। अधिकांष मतदान केन्द्रों पर आषा कार्यकर्ता मतदाताओं का टेम्प्रेचर (तापमान) लेती नजर आई तो कुछ केन्द्रों के समीप कोविड वैक्सीनेशन के इंतजाम भी रहे।








Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!