भवनाथपुर: करंट लगने से युवक की मौत
भवनाथपुर। थाना क्षेत्र अंतर्गत अरसली दक्षिणी पंचायत के बघमनवा निवासी मौलाना जहीरुद्दीन के पुत्र अहमद रजा 22 वर्ष की मौत विशाखापत्तनम में करेंट लगने से हो गयी। एक सप्ताह के अंदर अरसली क्षेत्र में मौत की दूसरी घटना है। परिजनों ने बताया की वह विशाखापत्तनम में मिलर मशीन चलाता था। वही साइड में ही करेट लग गया और उसकी मौत हो गई। बीते वृहस्पतिवार को करीब 9 बजे साइड पर मिलर गाड़ी ले कर गया था। इसी दौरान जमीन पर नंगा तार के संपर्क में आने से उसकी मौत हो गई। परिजन विशाखापट्नम शव लेने गए हुए है.