भवनाथपुर: पीसीसी पथ निर्माण में संवेदक के मनमानी से ग्रामीणों में आक्रोश
भवनाथपुर : प्रखण्ड क्षेत्र के चौरासी के बचन वियार के घर से लेकर अकेलवा टोला के झरी भुइँया के घर तक पीसीसी पथ निर्माण में संवेदक के मनमानी से ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीण प्रशु भुईया, विजयमल राम, सुरेन्द्र भुईया, शिवकुमार भुईया, पिन्टू राम, सुदर्शन भुईया, बन्दुक भुईया, अक्षय भुईया, कैलाश भुईया, अमर भुईया, अनारकली देवी, अनीता देवी, तेतरी देवी, पानपति कुवर सरिता देवी, सोनिया कुवर लोहिया देवी, लाईची देवी, सुनिता देवी, कविता देवी, सोहरी देवी, रिकूदेवी, मनितादेवी, सीता देवी, रूपा देवी ,अमरावती देवी ने बताया कि जिला योजना अनाबद्ध निधि से 34लाख से पीसीसी पथ निर्माण चौरासी के बचू वियार के घर से अकेलवा टोला के झरी भुइयां के घर तक होना हैl ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि ठेकेदार के द्वारा मनमानी करते हुए देवी मंडप की ओर ले जाया जा रहा है lसंवेदक दो सौ फीट छोड़ कर सड़क बना रहा है जब कि विधायक भानु प्रताप शाही द्वारा हमलोग के टोला के लिए भेजवाया है जिस में हम ग्रामीण भी सहयोग कर रहे हैl लेकिन ठेकेदार मनमानी करते हुए जहां तक स्किम में सड़क बना है उसे अधूरा छोड़ कर दुसरे जगह सड़क बना कर पैसा निकालने के फिराक में है lठेकेदार से जब हम लोग बोलते हैं तो सही जवाब नही दिया जाता है और बोला जाता है कि बाद में उधर बनाएंगे। टोला के लोगो ने कहा कि अगर ठेकेदार अधुरे पड़े सड़क में जल्द काम नही लगाता है तो टोला वासी सड़क निर्माण कार्य नही होने देंगे। इस संबंध में ठेकेदार रजनीश सिंह ने बताया कि अधूरे पड़े सड़क को बाद में बनाने का कार्य किया जाएगा क्योंकि बगल से मिट्टी खीचना है इस लिए उस मे काम नही लगाया गया है।थपुर : प्रखण्ड क्षेत्र के चौरासी के बचन वियार के घर से लेकर अकेलवा टोला के झरी भुइँया के घर तक पीसीसी पथ निर्माण में संवेदक के मनमानी से ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीण प्रशु भुईया, विजयमल राम, सुरेन्द्र भुईया, शिवकुमार भुईया, पिन्टू राम, सुदर्शन भुईया, बन्दुक भुईया, अक्षय भुईया, कैलाश भुईया, अमर भुईया, अनारकली देवी, अनीता देवी, तेतरी देवी, पानपति कुवर सरिता देवी, सोनिया कुवर लोहिया देवी, लाईची देवी, सुनिता देवी, कविता देवी, सोहरी देवी, रिकूदेवी, मनितादेवी, सीता देवी, रूपा देवी ,अमरावती देवी ने बताया कि जिला योजना अनाबद्ध निधि से 34लाख से पीसीसी पथ निर्माण चौरासी के बचू वियार के घर से अकेलवा टोला के झरी भुइयां के घर तक होना हैl ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि ठेकेदार के द्वारा मनमानी करते हुए देवी मंडप की ओर ले जाया जा रहा है lसंवेदक दो सौ फीट छोड़ कर सड़क बना रहा है जब कि विधायक भानु प्रताप शाही द्वारा हमलोग के टोला के लिए भेजवाया है जिस में हम ग्रामीण भी सहयोग कर रहे हैl लेकिन ठेकेदार मनमानी करते हुए जहां तक स्किम में सड़क बना है उसे अधूरा छोड़ कर दुसरे जगह सड़क बना कर पैसा निकालने के फिराक में है lठेकेदार से जब हम लोग बोलते हैं तो सही जवाब नही दिया जाता है और बोला जाता है कि बाद में उधर बनाएंगे। टोला के लोगो ने कहा कि अगर ठेकेदार अधुरे पड़े सड़क में जल्द काम नही लगाता है तो टोला वासी सड़क निर्माण कार्य नही होने देंगे। इस संबंध में ठेकेदार रजनीश सिंह ने बताया कि अधूरे पड़े सड़क को बाद में बनाने का कार्य किया जाएगा क्योंकि बगल से मिट्टी खीचना है इस लिए उस मे काम नही लगाया गया है।