भवनाथपुर: सड़क दुर्घटना में दो घायल
भवनाथपुर : भवनाथपुर टाउनशिप मुख्य मार्ग पर दुलहर पुल के समीप रविवार की रात बाईक दुर्घटना में दो युवक घायल हो गए। घायलो में बिशुनपुरा थाना क्षेत्र के पिपरी गांव निवासी 35 वर्षीय रंजन कोरवा पिता करीमन कोरवा एवं 40 वर्षीय जितेंद्र बैठा पिता सुखाड़ी बैठा का नाम शामिल है। उन्हें ईलाज हेतु 108 सरकारी एम्बुलेंस से ईलाज हेतु भवनाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, यहाँ प्राथमिक उपचार के बाद रंजन कोरवा की नाजुक स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल गढ़वा रेफर कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार रंजन कोरवा और जितेन्द्र बैठा बाईक से कैलान गाँव से भवनाथपुर की ओर आ रहे थे, तभी दुलहर पुल के समीप मुख्य मार्ग पर मंतेश मंडल नामक व्यक्ति को बचाने के क्रम में उनकी मोटरसाईकिल अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। जिसमें रंजन कोरवा कोरवा एवं जितेंद्र बैठा दोनों लोग घायल हो गए। घायलों को ईलाज के लिए 108 एम्बुलेंस पर लादकर भवनाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। यहाँ दोनों की प्राथमिक उपचार के बाद रंजन कोरवा की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे गढ़वा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है।