Advertisement

गढ़वा जिले में गूगल Read along Program हुआ लॉंच

Share




गढ़वा : जिले में शिक्षा विभाग एवं पीरामल फाउंडेशन द्वारा शालिग्राम मध्य विद्यालय सोनपुरवा में Read along by google प्रोग्राम की लॉन्चिंग गायत्री साहू, समग्र शिक्षा विभाग एवं रंभा चौबे, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित करके किया गया। इस कार्यक्रम में सभी अतिथिगणों को पिरामल फाऊंडेशन के तरफ़ से पौधा देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का संचालन पिरामल फाऊंडेशन के प्रोग्राम लीडर कामेश कुमार के द्वारा किया गया तथा प्रोग्राम लीडर कृष्णा कुमार के द्वारा गूगल रीड अलोंग एप के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। कृष्णा कुमार द्वारा बताया गया कि एप को प्राइमरी सेक्शन में पढ़ने की क्षमता बढ़ाने एवं स्किल को विकसित करने के उद्देश्य से डिजाइन किया गया है। इस एप के माध्यम से बच्चे पढ़ने एवं समझने की शक्ति बढ़ा सकते हैं। इस एप की असिस्टेंट दीया के द्वारा बच्चों को आगे पढ़ने के लिए प्रोत्साहित एवं उत्साहवर्धन किया जाता है। इस प्रोग्राम के तहत जिले के सारे 1434 स्कूलों के शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जायेगा तथा इसमें जनप्रतिनिधि, सेविका, एनजीओ, इन सब का महत्वपूर्ण योगदान होगा। इस कार्यक्रम में जिला एवं प्रखंड के सभी अधिकारी, विद्यालय के शिक्षक ,विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य, बाल संसद सदस्य,अभिभावक एवं गांधी फेलो दुर्गेश तिवारी, जयंती मिश्रा, प्रियंका कुमारी, सत्यम प्रकाश तथा PPIA फेलो राम कुमार उपस्थित रहे।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!