Advertisement

गढ़वा: कल्याणपुर पंचायत में “आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार” शिविर का आयोजन

Share

गढ़वा: “आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार” के प्रथम चरण के तहत गढ़वा प्रखंड के कल्याणपुर पंचायत में शिविर का आयोजन किया गया। आयोजित शिविर में कार्यक्रम की शुरुआत कृपानंद झा सचिव, महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग झारखंड -सह- नोडल पलामू एवं गढ़वा तथा उपायुक्त गढ़वा रमेश घोलप, उप विकास आयुक्त राजेश कुमार राय, निदेशक डीआरडीए दिनेश प्रसाद सुरीन, प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमुद झा एवं पंचायत की मुखिया आदि ने सामूहिक रुप से दीप प्रज्वलित कर किया। सचिव श्री झा एवं उपायुक्त श्री घोलप का स्वागत शिविर में ढोल नगाड़े एवं मांदर की थाप पर महिलाओं द्वारा स्वागत गीत गाकर किया गया एवं पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया।

सर्वप्रथम प्रखंड विकास पदाधिकारी गढ़वा श्री झा ने मंचासीन सभी पदाधिकारियों एवं शिविर में आए सभी ग्रामीण जनता का शिविर में आने हेतु आभार व्यक्त किया गया तथा सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताते हुए योजनाओं से लाभान्वित होने हेतु आवेदन जमा करने की अपील की।

उप विकास आयुक्त श्री राय ने मंच से ग्रामीण जनता को संबोधित करते हुए सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियान सरकार आपके द्वार के तहत लाभ लेने की बात कही। उन्होंने बताया कि आज पुरुष एवं महिला कंधे से कंधा मिलाकर बराबर रूप से देश, समाज एवं परिवार को सफल बनाने में अपना बहुमूल्य योगदान दे रहे हैं। सरकार ने आम नागरिकों के लिए कई प्रकार की लोक कल्याणकारी योजनाएं चला रही हैं जिनसे लाभ लेते हुए अपने जीवन स्तर को सुधार सकते हैं।

उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति (महिला अथवा पुरुष) बेरोजगार हैं वे सरकार द्वारा चलाए जा रहे मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत आवश्यकता अनुसार ऋण लेकर रोजगार से जुड़ सकते हैं। छात्राओं की पढ़ाई नियमित रूप से जारी रखने हेतु सरकार ने सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत सहायता राशि प्रदान करा रही है। उपायुक्त गढ़वा श्री घोलप ने मंच से आम नागरिकों को संबोधित करते हुए सरकार द्वारा चलाए जा रहे सरकार आपके द्वार के कार्यक्रम की महता के बारे में बताया।

उन्होंने कहा कि सरकार के निर्देश के आलोक में प्रशासन विभिन्न प्रखंडों/पंचायतों/ग्रामों में जा-जाकर लोगों को योजनाओं से आच्छादित करने का कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि बहुत से सुदूरवर्ती क्षेत्रों में योजनाओं की सही सही जानकारी नहीं होने एवं प्रचार-प्रसार व जनजागरूकता के अभाव में ग्रामीण जनता को सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं के बारे में पता नहीं चलता है एवं वे लाभ लेने से वंचित हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि यूं तो प्रखंड या जिला स्तर पर सारे कार्यालय कार्य दिवस के दिन खुले रहते हैं जहां जाकर सरकार द्वारा चलाए जा रहे जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने हेतु आवेदन कर सकते हैं अथवा अपनी-अपनी समस्याओं के निराकरण हेतु आवेदन दे सकते हैं, परंतु आपकी समस्याओं के निराकरण एवं सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से विशेष रूप से सरकार आपके द्वार जैसे महत्वकांक्षी कार्यक्रमों का आयोजन कर क्षेत्र के अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है।

उपायुक्त श्री घोलप ने शिविर में आए लोगों को अपने आवश्यकता अनुसार योजनाओं का चयन कर लाभ लेने हेतु लोगो को आवेदन संबंधित स्टॉल पर जमा करने को कहा। उन्होंने बताया कि सभी आवेदनों को http://sarkaraapkedwar.jharkhand.gov.in पर अपलोड कर निष्पादित किया जा रहा है, जिसकी अद्यतन स्थिति से आवेदक भी अवगत हो सकेंगे। मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, सर्वजन पेंशन योजना, राशन कार्ड निर्माण, मुख्यमंत्री पशुधन योजना एवं ई-श्रम आदि अन्य लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेकर सशक्त हो सकते हैं।

सचिव, महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग श्री झा के द्वारा कार्यक्रम में आए सभी लोगों का आभार व्यक्त किया गया। उन्होंने कहा कि “आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार” के कार्यक्रमों के पर्यवेक्षण हेतु उन्हें पलामू एवं गढ़वा दोनों जिलों के नोडल बनाया गया है, परंतु योजनाओं के बारे में जानने एवं उसका लाभ लेने हेतु गढ़वा के ग्रामीण जनता काफी जागरूक हैं एवं काफी संख्या में उपस्थित हुयें हैं। उन्होंने बताया कि पिछले वर्षों में भी सरकार आपके द्वार जैसे कार्यक्रमों का आयोजन कराया गया है। इसका सकारात्मक प्रभाव देखने को मिला है। कार्यक्रम के अंतर्गत आवेदकों द्वारा किए गए आवेदन को लगभग 99% तक निष्पादित किया गया है।

उन्होंने मौके पर ही साबित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत लाभ पाने वाले छात्राओं से योजना के तहत मिलने वाले राशि का सदुपयोग करते हुए आगे की पढ़ाई जारी रखने की बात कही। साथ ही उन्होंने संकल्प करने को कहा कि 18 वर्ष से पूर्व शादी नहीं करें। कम से कम 12वीं तक की शिक्षा अवश्य प्राप्त करें एवं 18 वर्ष की उम्र पूरी कर लेने के बाद ही शादी के बारे में सोचें। ऐसे मामलों में सहायतार्थ उन्होंने 104 डायल नंबर का उपयोग करने की बात कही। उन्होंने सरकार आपके द्वार के तहत चलाए जाने वाले कार्यक्रमों के महता के बारे में बताया एवं अधिकाधिक लोगों को लाभान्वित होने हेतु कहा। कार्यक्रम के दौरान मौके पर ही विभिन्न योजनाओं के तहत सांस्कृतिक रूप से कुछ लोगों को प्रमाण पत्र एवं संपत्तियों का वितरण किया गया। फूलो झानो आशीर्वाद योजना के तहत संजू देवी को ₹30 हज़ार का चेक प्रदान किया गया। सामुदायिक निवेश निधि के तहत सुप्रिया देवी को 1.5 लाख रुपए के चेक प्रदान किए गए। कैश क्रेडिट लिंकेज के तहत पुष्पा देवी को 13 लाख रुपए के चेक प्रदान किए गए एवं शोभा देवी को चक्रीय निधि के तहत साडे 4.5 लाख रुपये के चेक प्रदान किए गए। रौशन खातून, रंभा देवी व रीना देवी के बीच हरा राशन कार्ड का वितरण किया गया। श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग की तरफ से यूनुस अंसारी को ई-श्रम कार्ड प्रदान किया गया। भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के तहत विनोद विश्वकर्मा को सेफ्टी किट सहायता योजना के तहत जूता और हेलमेट, डीबीटी के माध्यम से ₹1000 निबंधित श्रमिक के खाते में हस्तांतरित की गई। असीम अंसारी, चानो उरईन, जनिब खान, जमीला बीबी, लायची देवी व अन्य कुल 10 लोगों के बीच कंबल वितरण किया गया। गर्भवती महिलाएं प्रियंका कुमारी, सोनी कुमारी, प्रतिमा देवी, निशा कुमारी व अन्य कुल 7 लोगो की गोद भराई का रस्म पूरा किया गया जबकि शौर्य कुमार, रागिनी कुमारी, प्रीति कुमारी, शाहिद अंसारी के मुंहजूठी का रस्म पूरा किया गया। सर्वजन पेंशन योजना के तहत आशा देवी, कौशल्या देवी, बरती देवी, फुलकी देवी, कुंती देवी व अन्य कुल 8 लोगों को पेंशन स्वीकृति दी गई। मनरेगा योजना के तहत हेवंती देवी, हरिचरण राम, राजबलि राम, मुकेश कुमार पासवान, प्रमिला देवी आदि कुल 10 लोगों को योजनाओं से लाभान्वित किया गया। कुल 36 छात्राओं को सांकेतिक रूप से सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत लाभान्वित किया गया। इसके अतिरिक्त आय, जाति, निवास व अन्य प्रकार के प्रमाण पत्रों को निर्गत हेतु, स्वास्थ्य एवम पोषण, वन विभाग, बैंक, शिक्षा विभाग, पंचायती राज, विद्युत विभाग, ई-श्रम, भूमि सुधार, एस बी एम व अन्य मामले से संबंधित आदि के भी स्टॉल लगाया गया था एवं हेल्पडेस्क की व्यवस्था की गई थी। आयोजित किये गये शिविर में कुल 1457 आवेदन हुए। प्राप्त आवेदनों के निष्पादन हेतु पोर्टल पर अपलोड किया गया।

कार्यक्रमों का आयोजन कर “आपकी योजना-आपकी सरकार- आपके द्वार” के तहत शिविर के जरिये विभिन्न प्रखंडों एवं पंचायतों के आम नागरिकों को सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सरलता से पहुचाने का कार्य किया जा रहा है। आज शिविरों का आयोजन उक्त प्रखंड एवं पंचायत के अलावे जिले के अन्य प्रखंडों यथा- बरडीहा, भवनाथपुर चिनिया, कांडी एवं मेराल प्रखंड में भी किया गया था।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!