कांडी: लमारी कला गांव स्थित पंडी नदी के समीप एक बाइक सवार ने साइकिल सवार को मारी टक्कर,घायलावस्था में भेजा गया अस्पताल
कांडी: थाना क्षेत्र के लमारी कला गांव स्थित पंडी नदी के समीप मोड़ पर एक मोटरसाइकिल सवार ने साइकिल में जोरदार टक्कर मार दी जिससे साइकिल पर सवार लमारी खुर्द गांव निवासी मनोज सिंह का पुत्र रिकेश गंभीर रूप से घायल हो गया।
परिजनों द्वारा आनन-फानन में घायल को एक निजी वाहन से इलाज के लिए रेफरल अस्पताल मझिआंव ले जाया गया है।
जानकारी के अनुसार चटनियां पंचायत के सुगवादामर का एक युवक मोटरसाइकिल से घर से कांडी की ओर जा रहा था।
विपरीत दिशा से आरहे साइकिल में मोटरसाइकिल से जोरदार टक्कर हो गई। जिससे रिकेश बुरी तरह घायल हो गया।
इधर मोटरसाइकिल सवार को भी चोटें आई है।