रमना: युवकों ने बताया नौकरी दिलाने के नाम पर किया गया धोखा
युवाओं ने पीयूष शुक्ला एवं अभिषेक तिवारी पर लगाया धोखाधड़ी का आरोप
रमना
युवाओं को तकनीकी रूप से कौशल विकास के माध्यम से प्रशिक्षित कर उन्हें रोजगार से जोड़ने की सरकार द्वारा प्रयास जारी है.लेकिन इसका फायदा युवाओं में नही दिख रहा.सोमवार को दर्जनों युवाओं ने प्रशिक्षण केंद्र पहुंचकर आक्रोश जताते हुवे संस्थान के विरुद्ध स्थानीय थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराया है.दिए गए आवेदन में युवाओं ने बताया की भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे कौशल विकास कार्यक्रम के तहत रमना में हम सभी ने इलेक्ट्रिशियन का प्रशिक्षण लिया.जिसके बाद 12 सितंबर को दिल्ली के गुड़गांव व राजस्थान के शाहजहांपुर के धिलौत जगह पर ले जाकर तय राशि 12500 से कम पैसे पर काम करने के लिए बाध्य किया गया.बताया की जब उक्त काम करने से इंकार कर दिया तो हम सभी का मोबाइल जब्त कर उन्हें बधंक बनाकर गाली गलौज के साथ जान से मारने का धमकी भी दिया जाने लगा.आवेदन में बताया की किसी तरह हम सभी ने दिल्ली के रास्ते घर के लिए निकले तो उनका पीछा करते हुए दिल्ली में बंधक बनाने का प्रयास किया गया.बताया की हम सभी ने किसी तरह बचते हुए घर आये.इधर युवाओं में भय के साथ संस्थान के प्रभारी पीयूष शुक्ला के प्रति काफी आक्रोश देखा गया.साथ ही युवाओं ने कौशल विकास केंद्र का घेराव साथ संचालक अभिषेक तिवारी व प्रभारी पीयूष शुक्ला के विरुद्ध अपने साथ हुए धोखाधड़ी के मामले में न्याय पाने के लिए युवाओं ने थाने में आवेदन देकर करवाई की मांग की है.आवेदन देने वालों में शिवम ठाकुर, आशुतोष यादव,ओमप्रकाश ठाकुर,हृदय यादव,ऋषि राज,अंकज कुमार,नागेन्द्र कुमार, शुवेक कुमार, दीपक कुमार, अनीश कुमार, ललसु कुमार, देवराज कुमार, अमित कुमार, आदि का नाम शामिल है.