रमना : क्रिकेट खेलने के दौरान हुई व्रजपात से दो युवक की मौत
रमना: प्रखंड के टंडवा गांव के बेलवादमार टोले के दो युवक के ठनका के चपेट में आने से मौत हो जाने से परिवार सहित पूरा टोले के ग्रामीणों सदमे में है. मालूम हो की एक दिन पूर्व क्रिकेट खेलने दौरान में ठनका के चपेट में आने से पांच युवक घायल हो गए थे.जिसके बाद इलाज के क्रम में अशोक मेहता के 14 वर्षीय संदीप मेहता व हरिओम पासवान के पुत्र अभिनंदन पासवान 15 वर्ष की मौत सदर अस्पताल गढ़वा में हो गई.वही तीन घायलों का इलाज गढ़वा सदर अस्पताल के बाद बाहर में रेफर कर दिया गया.जिसमे भोला सिंह के पुत्र अनुज सिंह,नागेंद्र पासवान के पुत्र राकेश पासवान तथा स्वर्गीय विनोद सिंह के पुत्र राजू सिंह का नाम सामिल है.इधर आकस्मिक घटना के बाद जिप सदस्य शांति देवी ने मृतक के घर पहुंचकर शोक जताया.इस अवसर पर थाना प्रभारी सुधांशु कुमार मुखिया संतोष सिंह,बिडिसी बुधन सिंह सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे.
शव पहुंचते ही गांव में छाया मातम.
रविवार को पोस्टमार्टम के बाद दोनो नाबालिक युवक के शव पहुंचते ही गांव में परिजनों के चित्कार से कोहराम मच गया.आस पास के ग्रामीण परिजनों के ढांढस बंधाने में लगे रहे.इसके बावजूद आकस्मिक घटना में मृत शव को देखते ही सभी आंख नम हो गई.वही स्थानीय निवासी गुलाम अली अंसारी, भुनेश्वर मेहता,नागेश्वर सिंह,लालमणि राम,नागिन सिंह,मुगल सिंह,जयगोविंद सिंह,लालजी राम, सुनेश्वर मेहता,विश्वनाथ मेहता, रविंद्र मेहता राहुल टंडवाल आदि लोगों ने बताया कि प्रत्येक दिन की तरह सभी बच्चे क्रिकेट खेलने गए थे जिस के क्रम में आकस्मिक ब्रजपात से दो बच्चे का निर्मम मौत हो गई.ग्रामीणों ने बताया की मृतक दोनो बच्चे सरल स्वभाव के थे.
एंबुलेंस व आक्सीजन नही मिलने के बाद बिगड़ी हालत.
स्थानीय ग्रामीण नजमुद्दीन अंसारी,डाक्टर फारूक अंसारी,संतोष पासवान,हारिओम पासवान,वाहिद अंसारी आदि ग्रामीणों ने बताया की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आक्सीजन,एंबुलेंस सहित अन्य उपकरण नही मिलने से घायल युवक का हालत बिगड़ते गई.अगर समय पर समुचित सुविधा मिल जाती तो आकस्मिक घटना से बचाया जा सकता था.
पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव सहित कई लोगों ने परिजनों को दिलाया ढांढस.
इस मार्मिक घटना के बाद पूर्व विधायक सह झामुमो नेता अनंत प्रताप देव,जिप अध्यक्ष शांति देवी,झामुमो नेता ताहिर अंसारी, रोहित वर्मा,प्रदीप सिंह सहित कई लोगों ने मृतक के परिजनों से मिलकर संतावना दी.साथ ही परिजनों को हर संभव मदद दिलाने का भरोसा दिलाया.