Advertisement

गढ़वा: वायरल ऑडियो मामले में झामुमो नेता अतहर अली के खिलाफ मेराल थाना में पीड़ित ने दर्ज कराई शिकायत, लगाई सुरक्षा की गुहार

Share


अतुलधर दुबे
गढ़वा: मेराल थाना में 18 सितंबर को ब्लॉक कर्मी विकास चंद्रवंशी ने झामुमो नेता सह पूर्व जिला परिषद सदस्य अतहर अंसारी के खिलाफ मेराल थाना में आवेदन दिया। आवेदन में उन्होंने लिखा है की झामुमो नेता अतहर अली ने फोन पर गाली गलौज और मारने की धमकी दी गई है और भद्दी भद्दी गालियां भी दिए है.जिसका ऑडियो क्लिप भी थाना में दिए है। उन्होंने 24 घंटे के अंदर हटवाने का भी बात किए है.विकास चंद्रवंशी डर रहे है और अपना सुरक्षा का गुहार मेराल थाना में आवेदन दिए है।

दरसल मामला यह है कि झामुमो नेता करौली अतहर अली ने अपने दो भांजा का आवेदन विकास चंद्रवंशी के पास स्कॉलरशिप के लिए जमा किए थे, विकास चंद्रवंशी ने उस फार्म को जांच पड़ताल किए लेकिन फॉर्म सही नहीं पाया गया। सही नहीं पाए जाने का कारण अभीदायक राशि 3 सालों से जमा नहीं किए थे इसलिए उनका फॉर्म रिजेक्ट हो गया और विकास चंद्रवंशी के स्तर की बात नहीं थी अतहर अली ने विकास चंद्रवंशी को घूस रिश्वत का लालच देने लगे विकास चंद्रवंशी ने इनकार किया तो इसी बात को लेकर झामुमो नेता अतहर अली ने विकास चंद्रवंशी को फोन लगाकर गाली गलौज और मारने का धमकी देना शुरू कर दिए।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!