Advertisement

हरियाणा में कुख्यात गैंगस्टर संदीप बिश्नोई की कोर्ट में पेशी के दौरान गोली मारकर हत्या।

Share



नागौर कोर्ट परिसर में सोमवार को दिनदहाड़े गैंगवार हो गया पुलिस के सामने ही शूटर्स ने गैंगस्टर संदीप विश्नोई को गोली मार दी। मौके पर ही उसकी मौत हो गई।संदीप नागौर जेल में ही बंद था जानकारी के अनुसार नागौर पुलिस दोपहर में बिश्नोई को पेश करने के लिए गई थी । इसी दौरान कार में आए सूटर ने गैंगस्टर संदीप बिश्नोई को गोलियों से भून दिया ।घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई बताया जा रहा है। कि शूटर हरियाणा के थे। बदमाशों ने करीब 9 फायर किए सभी शूटर काली कलर की स्कॉर्पियो में आए थे। बदमाशों को ढूंढने के लिए पुलिस नागौर के आसपास नाकाबंदी कर दी है। सभी गाड़ियों को चेक किया जा रहा है। घटना के बाद कोर्ट के बाहर भारी भीड़ जमा हो गई संदीप के शव को अस्पताल में रखा गया है। सुपारी किलर था संदीप हरियाणा का कुख्यात गैंगस्टर और सुपारी किलर था। वह सेठी गिरोह से जुड़ा हुआ था ।अधिकारियों के अनुसार शराब तस्करी के साथ वह सुपारी किलिंग भी करता था। उसने नागौर में भी एक व्यापारी का मर्डर किया था। पुलिस इसे गेंगवार मान रही है। कुख्यात गैंगस्टर राजू फौजी का खास दोस्त

भीलवाड़ा में दो कांस्टेबल की हत्या करने वाला तस्कर राजू फौजी और गैंगस्टर संदीप बिश्नोई खास दोस्त थे। पुलिसकर्मीयो की हत्या के लिए संदीप ने ही राजू फौजी को हथियार दिए थे। संदीप ने पूछताछ में बताया था कि अपनी गैंग को ऑपरेट करने के लिए उत्तर प्रदेश के एक सप्लायर से हथियार खरीदे थे।2016 में संदीप बिश्नोई ने फौजी के पास बाड़मेर में फरारी काटी थी। इसी के बाद फौजी और संदीप के बीच अच्छी दोस्ती हो गई। पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ था कि गैंगस्टर संदीप ने फौजी को रिवाल्वर, पिस्टल सहित कई हथियार दिए थे। संदीप ने बताया था कि इसके लिए उसने फोजी से कोई रुपए नही लिए। कांस्टेबल की हत्या के बाद फौजी उसके पास हरियाणा में रुका था।

तीन साल पहले ली थी 30 लाख की सुपारी
3 साल पहले नागौर में 29 नवंबर 2019 को हुए हत्या कांड में पहली बार विश्नोई का नाम सामने आया था। पूछताछ में सामने आया था कि महिला ने पति की हत्या का बदला लेने के लिए मर्डर की साजिश रची थी। हत्या के लिए महिला ने हरियाणा के गैंगस्टर संदीप बिश्नोई को ₹30लाख की सुपारी दी थी। इसी मामले में गैंगस्टर संदीप नागौर जेल में बंद था।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!