रमना: दशहरा पूजा को धूम धाम से मनाने को लेकर बैठक
रमना
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत बाजार स्थित दुर्गा मंदिर के प्रांगण में अगामी दशहरा पूजा को धूम धाम से मनाने को लेकर दिनेश गुप्ता की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में मुख्य रूप से पूजा को लेकर चल रहे कार्यक्रम को लेकर चर्चा करते हुवे कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए.जिसमे विधिवत रूप से पूजा के बाद भंडारा प्रसाद का वितरण का रूप रेखा तैयार किया गया.इस अवसर पर कमेटी के अध्यक्ष दिनेश गुप्ता ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी पूजा को धूमधाम से मनाई जाय इसके लिए सक्रिय सदस्यों के साथ मिलकर कई निर्णय लिया गया है.साथ ही मंदिर प्रांगण के साफ सफाई शुरू कर दी गई है.मौके पर कोषाध्यक्ष बबलू गुप्ता,पप्पू प्रसाद सहित अन्य लोग मौजूद थे.