Advertisement

श्री बंशीधर नगर: धुरकी और संगमा में फाइलेरिया संक्रमण का खतरा,सर्वे रिपोर्ट में हुआ खुलासा

Share

श्री बंशीधर नगर : जिले के धुरकी एवं सगमा प्रखंडवासियों के लिये स्वास्थ्य के क्षेत्र में चिंता बढ़ाने वाली खबर सामने आई है। दोनों प्रखंडों के लोगों में फाईलेरिया का संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है। हालांकि विभाग की ओर से राष्ट्रीय फाईलेरिया उन्मूलन एमडीए कार्यक्रम के तहत धुरकी सीएचसी अंतर्गत धुरकी एवं सगमा प्रखंड के गांवों में 16 से 30 सितंबर तक अभियान चला कर लोगों को फाईलेरिया रोधी दवा खिलाई जायेगी।विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गत जून माह में फाईलेरिया से संबंधित सभी सीएचसी अंतर्गत 11 स्वास्थ्य केंद्रों के 56 गांवों में नाईट सर्वे किया गया था। सर्वे में 600 लोगों का ब्लड सेंपल लिया गया था। जांच के दौरान पांच से अधिक लोगों में माईक्रो फाईलेरिया का कृमि मिलने पर स्वास्थ्य विभाग के कान खड़े हो गये थे। जिला भीवीडी सलाहकार अरविंद कुमार द्विवेदी के अनुसार धुरकी में एमएफ रेट एक से अधिक होने के कारण विभाग की ओर से 16 से 30 सितंबर तक राष्ट्रीय फाईलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम आयोजित की गई है। अभियान के दौरान 85 हजार 631 लोगों को फाईलेरिया की दवा खिलाने का लक्ष्य निर्धारित है। सहिया एवं स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा पहले दिन बूथ पर फाईलेरिया की दवा खिलाई जायेगी। उसके बाद डोर टू डोर जाकर एक वर्ष के ऊपर सभी लक्षित जनसंख्या को एल्बेंडाजोल एवं डीईसी की दवा खिलाई जायेगी। उन्होंने बताया कि गर्भवती एवं अत्यंत बीमार व्यक्ति को दवा नहीं दी जायेगी।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!