धुरकी : शिवरी गांव मे एक घर मे विद्युत शार्ट सर्किट से लगी आग घर सहित सभी सामान जलकर हुए खाक
कृष्णा यादव(टाईगर)
धुरकी । गढ़वा । धुरकी थाना क्षेत्र के शिवरी गांव मे एक ग्रामीण के मकान मे विद्युत शाॅर्ट सर्किट के कारण रविवार को आग लग गई. विद्युत शाॅर्ट सर्किट होने से मकान मे आग लगने के बाद घर सहित घर मे रखे रोजमर्रा के सभी सामान सहित खाने पीने के लिए रखे सभी अनाज भी जलकर पुरी तरह खाक हो गया है. भुक्तभोगी ग्रामीण वीरेंद्र राम चंद्रवंशी ने बताया की दोपहर मे विद्युत से घर मे अचानक शाॅर्ट सर्किट हुआ और आग लग गया भुक्तभोगी ने भावुक होकर बताया की घर मे विद्युत विभाग का कनेक्शन है और विद्युत का प्रयोग घर मे करते थे, शाॅर्ट सर्किट से आग लगा और घर रखा फ्रीज वाशिंग मशीन बिस्तर कपड़ा चावल दाल खाने पीने के लिए रखे रासन और नकद पैसा जेवर सबकुछ जलकर खाक हो गया है. इधर आगलगी की सुचना मिलने के बाद सदर पंचायत के मुखिया महबूब अंसारी भुक्तभोगी के घर पहुंचकर पुरी घटनाक्रम की जानकारी प्राप्त की. मुखिया ने भुक्तभोगी को आश्वस्त किया है की उनके स्तर से जो भी होगा वह भुक्तभोगी ग्रामीण की मदद करने के लिए हमेशा तैयार है. मुखिया ने यह भी कहा फिलहाल भुक्तभोगी ग्रामीण आगजनी की घटनाक्रम की जानकारी अंचल कार्यालय और थाना कार्यालय मे लिखित रूप से करें. और वह भुक्तभोगी ग्रामीण की मदद के लिए जो भी विभागीय प्रक्रिया है, उसके लिए वह करेंगे. इस दौरान मुन्ना कुमार सुभाष कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे.