Advertisement

श्री बंशीधर नगर: स्पीड खो-खो के राष्ट्रीय प्रतियोगिता में राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे मिलेनियम पब्लिक स्कूल नगर उंटारी के छात्र

Share

श्री बंशीधर नगर: स्पीड खो-खो राष्ट्रीय प्रतियोगिता जो 21 से 22 जनवरी हरदोई उत्तर प्रदेश के स्पोर्ट्स स्टेडियम हरदोई में संपन्न होगी। उक्त प्रतियोगिता में मिलेनियम पब्लिक स्कूल नगर उंटारी के छात्र एक बार फिर राज्य का प्रतिनिधित्व कर जिले को गौरवान्वित करेंगे। भाग लेने वाले खिलाडियों में सत्यम चौबे, अरमान राजा,अंशु ठाकुर,अयान आलम, पीयूष राज, हिमांशु कुमार, मालिक राज, गुंजन कुमार, श्रेष्ठ जयसवाल, सैफ अली, बबलू कुमार, पीयूष यादव, आयुष गुप्ता, अली रजा अंसारी।

ज्ञात हो कि विद्यालय के खिलाड़ियों ने पूर्व में भी राज्य का प्रतिनिधित्व कर राष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीतकर जिले एवं राज्य को प्रमाणित करने का काम किया है। दिसंबर माह में आयोजित राज्य स्तरीय साइकिल प्रतियोगिता में मिलेनियम पब्लिक स्कूल का पूर्व छात्र और खेलो इंडिया के लिए चयनित खिलाड़ी मोहम्मद आमिर रियाज ने गोल्ड मेडल जीतकर जिले का मान बढ़ाया। पलामू प्रमंडल का एकमात्र खिलाड़ी मोहम्मद आमिर व्यास जोकि जूनियर एशियन चैंपियनशिप के इंडिया के लिए भी चयनित हुआ था। स्पीड खो-खो प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ियों को शुभकामना एवं बधाई दिया। विद्यालय के निर्देशक मोहम्मद मुमताज राही ने बताया कि विद्यालय में पढ़ाई कर रहे छात्र एवं छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए विद्यालय कृत संकल्पित है। खेल के साथ-साथ कला एवं पढ़ाई के क्षेत्र में बच्चा अच्छा करें। उसके लिए छात्र हित के लिए जो भी कदम उठाने पड़ेंगे मैं हमेशा उसके लिए सदैव तैयार हूं। विद्यालय की चेयर पर्सन नूरजहां बेगम ने बताया कि मिशन ओलंपिक को ध्यान में रखकर 2 वर्ष पूर्व से ही विद्यालय में बॉक्सिंग, साइकिलिंग, वुशु, किक, बॉक्सिंग, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल के राष्ट्रीय खिलाड़ी एवं कोचों के सहयोग लेकर विद्यालय के खिलाड़ियों को राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए तैयार किया जाएगा। विद्यालय की ओर से खिलाड़ियों के सर्वांगीण विकास के लिए किसी प्रकार की कमी नहीं होने दी जाएगी। विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहम्मद मंजूर राही ने बताया कि खेल के साथ-साथ कला के क्षेत्र में विद्यालय के छात्र का भविष्य उज्जवल हो विद्यालय परिवार कृत संकल्पित है। खुशी जाहिर करने एवं शुभकामना देने वाले में विद्यालय शिक्षकनागेंद्र सिंह, अखिलेश पांडे, अनेश यादव, रवि शंकर चौबे, सूरज तमांग, प्रसून कुमार, जय प्रकाश, मनोज कुमार, ऋषिकांत, रोहित रॉय, प्रिया सिंह, प्रेम लता सिंह, मायावती चौबे, असगर अंसारी,रमेश, धनेश्वर अरशद, प्रशांत, सूरज, रोहित,अर्पणा मुखिया, अर्चना , माया कुमारी सहित अन्य के नाम शामिल है।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!