श्री बंशीधर नगर: होल्डिंग टैक्स जमा नही करने वालो पर नगर पंचायत शख्त,12 लोगो को थमाया नोटिस
बंशीधर नगर:-नगर पंचायत बंशीधर नगर क्षेत्र में जो होल्डिंग टैक्स बकाया रखे हुए है उनके विरुद्ध नगर पंचायत कार्रवाई प्रारंभ कर दिया है। होल्डिंग टैक्स जमा नहीं करने वाले एक दर्जन लोगों को दूसरा नोटिस थमाया है। नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि नगर पंचायत क्षेत्र में आने वाले मकान का होल्डिंग टैक्स जिनका बकाया है वह नगर पंचायत कार्यालय में जमा कर दें। वैसे मकान मालिकों को होल्डिंग टैक्स बकाया रखने पर पहले नोटिस भेजी गई थी। जिसमें दिए गए समय सीमा के भीतर होल्डिंग टैक्स का भुगतान नहीं किए है। उन्हें दूसरी नोटिस भेजी गई है। जिन्हें नोटिस दिया गया है उनमें जांगीपुर निवासी रमेश प्रसाद पिता शंभू प्रसाद, बंशीधर नगर निवासी पवन कुमार पिता राम नंदन प्रसाद, अधौरा ग्राम निवासी चंद्रमोहन प्रताप देव पिता वैद्यनाथ देव, बंशीधर नगर निवासी अतुल कुमार पिता स्व. महेंद्र प्रसाद, बहियारी निवासी राजेश कुमार पिता अशोक साव, चचेरिया निवासी प्रकाश कुमार पिता हरगोविंद चौरसिया तथा धमनी निवासी अजीमुल्लाह अंसारी का नाम शामिल है।दिए गए नोटिस में समय अवधि के अंदर होल्डिंग टैक्स का भुगतान नहीं करते हैं तो इन सभी का अकाउंट फ्रीज किया जाएगा साथ ही विभाग के द्वारा कार्रवाई भी की जाएगी। जिनका भी होल्डिंग टैक्स बकाया है वह 31 मार्च 2024 तक जमा कर दे।