श्री बंशीधर नगर:आयुक्त ने लोकसभा चुनाव को लेकर शहर के आधा दर्जन से अधिक मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया
श्री बंशीधर नगर: आयुक्त बाल किशुन मुंडा ने गुरुवार को लोकसभा चुनाव को लेकर शहर के आधा दर्जन से अधिक मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मतदान केंद्रों पर उपलब्ध संसाधनों का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। आयुक्त ने सबसे पहले शहर के प्राथमिक विद्यालय पाल्हे कला स्थित मतदान केंद्र का जायजा लिया। इस दौरान मतदान केंद्र पर शौचालय, पानी, बिजली, रैंप, चार्जिंग पॉइंट सहित अन्य सुविधाओं की जानकारी स्थानीय पदाधिकारियों से लिया। उन्होंने शीघ्र मतदान केंद्रों को अपडेट करने का निर्देश दिया। इसके बाद आयुक्त ने प्लस टू व अंबा लाल पटेल बालिका उच्च विद्यालय स्थित मॉडल मतदान केंद्र का भी निरीक्षण किया। प्लस टू हाइस्कूल में 4 वहीं बालिका उच्च विद्यालय में बनाये गए सभी 5 मतदान केंद्रों पर उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया। आयुक्त ने बालिका उच्च विद्यालय में रैंप को दुरुस्त कराने का निर्देश दिया जिससे दिव्यांग मतदादाताओ को कोई परेशानी ना हो। इस दौरान मौजूद बीएलओ से 85 वर्ष सेअधिक उम्र व दिव्यांग मतदादाताओ के बारे में जानकारी ली। आयुक्त ने कहा कि आसन्न लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराना हम सभी की जिम्मेवारी है। मतदान केंद्रों पर मतदादाताओ को सभी सुविधा मिले। इसके लिए सभी अधिकारी सुनिश्चित करें। आयुक्त ने कहा कि मतदान केंद्रों पर कोई भी अव्यवस्था ना हो इसके लिए सभी लोग जिम्मेवारी के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें। इस दौरान डीसी शेखर जमुआर, एसी मतीयस टोप्पो, आयुक्त के सचिव विजय वर्मा, एआरओ सुशील कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी हंस हेंब्रम, बीडीओ अदिति गुप्ता, बीईईओ विजय पांडेय, थाना प्रभारी आदित्य नायक समेत कई कर्मी मौजूद थे।