रांची: पूर्व मंत्री का कुशल क्षेम जानने पहुँचे मंत्री मिथिलेश ठाकुर
रांची: पूर्व मंत्री रामचंद्र केसरी की तबीयत खराब होने की सूचना पर झारखंड सरकार के मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने अस्पताल जाकर जानकारी लिया.इस दौरान उन्होंने पूर्व मंत्री केशरी से उनका कुशलक्षेम जाना और ईश्वर से जल्द स्वस्थ होने की कामना किया.पूर्व मंत्री व भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रामचंद्र केसर की तबीयत खराब है वे रांची स्थित सेंटेवीटा अस्पताल में इलाज करवा रहे हैं.आज ही भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी भी अस्पताल पहुंच पूर्व मंत्री का हालचाल जाना था.मंत्री मिथिलेश के साथ भवनाथपुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सह उनके पुत्र विजय कुमार केसरी सहित अन्य मौजूद थे.