Advertisement

पटना: जन सुराज ने बिहार के 50 शिक्षकों को किया सम्मानित

Share



पटना।पटना के पाटलिपुत्र कॉलोनी अवस्थित जनसुराज्य के राज्य कार्यालय में शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जन सुराज अभियान से जुड़े प्रभात कुमार सिंह धनंजय कुमार सिन्हा के कुशल निर्देशन में आयोजित कार्यक्रम में डॉ मंगला रानी पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय चंद्रभूषण राय पटना विश्वविद्यालय, गौतम कुमार सिंह व्याख्याता पत्रकारिता विभाग पटना विश्वविद्यालय डॉ कुमार वरुण अध्यापक जेपी यूनिवर्सिटी छपरा, अभिनव झा असिस्टेंट कमिश्नर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट अभिषेक शर्मा कैप्टन इंडिगो बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थे.कार्यक्रम में प्रदेश भर के 50 स्कूली शिक्षकों और संस्थाओं को सम्मानित किया गया। इस मौके पर जानी मानी प्रोफेसर डॉ मंगला रानी और अन्य शिक्षाविदो के हाथों सम्मानित होने वाली शिक्षा के क्षेत्र में प्रमुखता से काम कर रही एसोसिएट प्रोफेसर, रिसर्चर, लेखिका ऋचा वर्मा, आरती कुमारी, शिक्षिका, डी ए वी पब्लिक स्कूल, खगौल, पटना श्रीमति मंजूश्री, शिक्षिका, होली क्रॉस इंटरनेशनल स्कूल, पटना, श्री सुशांत सिंह, खेल प्रशिक्षक एवं बिहार बैडमिंटन एसोसिएशन स्टेट अंपायर और रौशन कुमार, शिक्षक, डी ए वी पब्लिक स्कूल, खगौल, सौरव आनंद, टॉपर्स – 30, कोआर्डिनेटर पटना आदि प्रमुख रहे। कन्हैया कुमार ने कार्यक्रम और इस बौधिक मंच का संचालन कर रहे वरिष्ठ पत्रकार अनूप नारायण सिंह, धनंजय सिंह और जन सुराज अभियान के प्रमुख स्तंभ प्रभात कुमार सिंह सिंह जी को कोटि- कोटि धन्यवाद दिया।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!