बिशुनपुरा । गढ़वा । झारखंड में 1932 का खतियान लागू एवम रमना बिशुनपुरा भाया मझिआंव सड़क का चौड़ीकरण की स्वीकृति पर मुख्यमंत्री पर जताया आभार
बिशुनपुरा । गढ़वा । प्रखंड के जेएमएम कार्यकर्ताओं एवं प्रबुद्धजनों ने हेमंत सोरेन सरकार को झारखंड में 1932 का खतियान लागू एवम रमना बिशुनपुरा भाया मझिआंव सड़क का चौड़ीकरण की स्वीकृति देने पर आभार जताया है। झारखंड कैबिनेट की बैठक में बुधवार को इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। बिशुनपुरा प्रखंड के समाजसेवी नवल किशोर गुप्ता ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में झामुमो ने जनता से वादा किया था कि हेमंत सोरेन की सरकार बनने के बाद झारखंड में 1932 का खतियान लागू किया जाएगा। सरकार 1932 के आधार पर अब स्थानीय होने का नियम परिभाषित करेगी।सरकार के करीब ढाई साल पूरे होने के बाद हेमंत सोरेन ने इस वादे पर अमल करते हुए कैबिनेट से इसे पास कर दिया है।
साथ ही रमना बिशुनपुरा भाया मझिआंव सड़क जो जर्जर एवं गाड़ियों से जाम हो जा रहा था लोगो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था जिसे हेमन्त सरकार ने स्वीकृति दे दी है । इस चौड़ीकरण सड़क बन जाने से सभी परेशानियों से निजात मिल जाएगा। वहीं चौक चौराहों पर जेएमएम कार्यकर्ताओं ने जमकर पटाखे फोड़े और मिठाइयां बांटी। इस शुभ घड़ी में प्रखंड अध्यक्ष ललन सोनी, लतीफ अंसारी, मखन पासवान, धर्मेंद्र सिंह, यासीन अंसारी, गयासुद्दीन अंसारी, रामाश्रय यादव, सुरेश भंडारी, संजय गुप्ता, चंदन मेहता, विजय चौरसिया,रंजीत चंद्रवंशी, शिवप्रसाद गुप्ता, श्यामसुंदर चंद्रवंशी, शिव कुमार ठाकुर, संजय चंद्रवंशी, मानिक सिंह,लक्ष्मण चंद्रवंशी, बाल कृष्णा सिंह, पृथ्वी पाल, लव सिंह, हेमंत सिंह, भरदुल चन्द्रवंशी, कमरूदीन अंसारी, अकबर अंसारी, सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।