श्री बंशीधर नगर: परिवार नियोजन के अंतर्गत आयुसीडी तथा पीआईयूसीडी का पांच दिवसीय प्रशिक्षण प्रारंभ
बंशीधर नगर :- स्वास्थ विभाग के निर्देश पर अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक कक्ष में परिवार नियोजन के अंतर्गत आयुसीडी तथा पीआईयूसीडी का पांच दिवसीय प्रशिक्षण प्रारंभ किया गया। अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक सुचित्रा कुमारी ने बताया की आयुसीडी के तहत उप स्वास्थ केंद्र, अनुमंडल अस्पताल तथा उप स्वास्थ केंद्र में पदस्थापित सीएचओ को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गर्भ सुरक्षित रखने के लिए स्वास्थ विभाग के द्वारा क्या क्या कार्य है उसका जानकारी दिया जा रहा है। प्रशिक्षण में मुख्य रूप से गर्भ नही धारण करने, प्रसव के पश्चात गर्भ सुरक्षित रखने की जानकारी दिया जा रहा है। प्रशिक्षण में स्वास्थ से संबंधित अन्य जानकारी भी उपलब्ध कराया गया। मौके पर सीएचओ शांति लकड़ा, सोनम कुमारी, एएएनएम ममता कुमारी, सुषमा गुप्ता, फूल कुमारी तिर्की, संगीता कुमारी, गिरिजा कुमारी, मायावती कुमारी, वसुधा कुमारी, पूनम कुमारी, किरण कुमारी, अनिता कुमारी, पुनीता कुमारी सहित अन्य स्वास्थ कर्मी उपस्थित थे।