बिशुनपुरा । गढ़वा । सड़क में बने गड्ढे को जिला परिसद ने मरम्मत करवाया
अभय कुमार गुप्ता
बिशुनपुरा । गढ़वा । रमना बिशुनपुरा मेन रोड में डॉ सकील अहमद के घर के पास बने गड्ढे को जिला परिसद शंभू राम चन्द्रवंशी के आग्रह पर जिला कार्यपालक अभियंता पीडब्लूडी द्वारा मरम्मत करवाया जा रहा है। जिला परिसद ने बताया कि इस गड्डा की मरम्मत की अति आवश्यकता थी। क्योंकि आवागमन की मात्र एक ही रास्ता होने के चलते पानी से भरे गड्ढे में राहगीर गिर कर घायल हो जा रहे थे। सड़क पर बने गड्ढे भरवाने के लिए लोगों ने लगातार मांग की। अब तक इस गड्ढे में वाहन पलटने से दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो चुके हैं बावजूद सड़क की मरम्मत की ओर ध्यान नहीं दिया गया। लोगों का कहना था कि स्थानीय लोग पानी भरे गड्ढे के बारे में जान चुके हैं लेकिन दूसरे स्थानों से आने वाले वाहन चालक यहां दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। इसी मांग को लेकर सड़क को मरम्मत करवाया गया ।