Advertisement

सोनभद्र आदर्श डिग्री कॉलेज कांडी को एनपी यूनिवर्सिटी से मिली मान्यता , अभाविप ने जताया हर्ष

Share

कांडी : सोनभद्र आदर्श डिग्री कॉलेज कांडी को नीलांबर पीतांबर यूनिवर्सिटी से मान्यता प्राप्त होने पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् कांडी ईकाई के नगर मंत्री प्रिन्स कुमार सिंह ने हर्ष जताया है।
उन्होंने क्षेत्र के छात्र छात्राओं के हित में सकारात्मक व प्रशंसनीय कार्य बताते हुए कहा की अब यहां की छात्र छात्राएं कॉलेज के निजी कोड पर एडमिशन ले सकेंगे। इस पहल से विद्यार्थीयों को कला संकाय में नामांकन के लिए कहीं दूर नहीं जाना पड़ेगा।
मालूम हो कि कांडी प्रखंड क्षेत्र एवं पड़ोस को मिलाकर एक सौ गांवों के बीच सोनभद्र आदर्श डिग्री कॉलेज कांडी उच्च शिक्षा का इकलौता संस्थान है। अपने गांव एवं घर के निकट पढ़ाई करके डिग्री प्राप्त करने के लिए यह एक बेहतर संस्थान है।
प्रिन्स ने कॉलेज के सचिव सह बिहार एवं झारखण्ड के पूर्व मंत्री चंद्रशेखर दुबे को सहृदय आभार व्यक्त करते हुए कहा की कांडी प्रखण्ड व आस-पास के अन्य अन्य क्षेत्रों की लगभग डेढ़ लाख आबादी के लिए कांडी में उच्य शिक्षण संस्थान की स्थापना व संचालन निकट भविष्य में वरदान साबित होगा। इसी ग्रेजुएशन की डिग्री के लिए इस क्षेत्र के लोगों को शहरो में डेरा लेकर खाने की व्यव्स्था रखनी पड़ती थी।
जिनके पास साधन था सिर्फ वही लड़के पढ़ पाते थे। लड़कियों को सुविधा की वजह से नहीं चाहते हुऐ भी पढ़ाई छोड़नी पड़ती थी।
अब इस सुदूरवर्ती इलाके के लड़के लड़कियां दोनो ही घर से आना जाना करके पढ़ाई कर सकेंगे।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!