श्री बंशीधर नगर: इंडियन स्वच्छता लीग के तहत राजा पहाड़ी मंदिर परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया
श्री बंशीधर नगर: स्वच्छ भारत अभियान से जुड़े लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छाग्रही की संज्ञा दी है.उन्होंने कहा था की सत्याग्रही गुलामी से मुक्ति दिलाता है और स्वच्छाग्रही गंदगी से। इसी बात को ध्यान में रखते हुए आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत चल रहे इंडियन स्वच्छता लीग के तहत गांधी जयंती के अवसर पर नगर पंचायत श्री बंशीधर नगर एवं युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की स्वायत्तशासी संस्था नेहरू युवा केंद्र ने संयुक्त रुप से स्थानीय राजा पहाड़ी मंदिर में स्वच्छता अभियान चलाया.इस अभियान की शुरुआत नगर प्रबंधक रवि कुमार ने की.उन्होंने लोगों से अपील की नागरिकों को कहीं भी कचरा फेंकने की प्रवृत्ति को छोड़कर स्वच्छता अभियान में भागीदार बनना होगा.वहीं उपस्थित संस्था के स्वयंसेवक पियूष चौबे ने कहा कि महात्मा गांधी ने उस दौर में स्वच्छ भारत का स्वप्न देखा था जिसे हम सभी को मिलकर पूरा करना होगा.मौके पर मंदिर के मुख्य पुजारी, नगर पंचायत कर्मी उदय,श्रीधर,मनीष एवं युवा मंडल के सदस्य अखिल शुक्ला मौजूद थे