भवनाथपुर: पंडरिया तथा बेलपहाडी गाँव में मुस्कान एक्स्प्रेस कार्यक्रम का संचालन
भवनाथपुर:अभिव्यक्ति फाउंडेशन द्वारा एलायंस फार इम्युनाइजेशन एण्ड हेल्थ ( यूनिसेफ) के अन्तर्गत भवनाथपुर प्रखंड के पंडरिया तथा बेलपहाडी गाँव में मुस्कान एक्स्प्रेस कार्यक्रम का संचालन किया गया .जिसे भवनाथपुर प्रखंड के जे.एस.एल. पी.एस. के बी. पी. एम. नीरज कुमार द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गयाl इस संबंध में प्रोजेक्ट के जिला समन्वयक कन्हैया लाल दास ने बताया कि मुस्कान एक्स्प्रेस कार्यक्रम द्वारा गाँव के हर गली गली में घूमकर कोविड टीकाकरण एवं नियमित टीकाकरण की उपयोगिता एवं लाभ की जानकारी समुदाय के प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाई जा रही है lजिससे ग्रामवासी अपना एवं अपने बच्चों का टीकाकरण कराकर कोविड एवं अन्य जानलेवा बीमारियों से सुरक्षित हो सकें.