Advertisement

बिशुनपुरा । गढ़वा । सड़क चौड़ीकरण ने बढ़ाई धड़कन, बाईपास से बनेगी बात

Share

अभय कुमार गुप्ता

बिशुनपुरा । गढ़वा । रमना से बिशुनपुरा होते हुए सड़क का चौड़ीकरण होना है। अब यह सड़क सात मीटर चौड़ी बनाई जानी है। निर्माण के लिए बजट पहले ही स्वीकृत हो चुका है। सड़क चौड़ीकारण होने से घर दुकान रोड में चले जाने से बिशुनपुरा के नागरिक सहमे हुए हैं। ध्वस्तीकरण हुआ तो कस्बे के तकरीबन सैकड़ो मकान गिरेंगे। इसको लेकर ब्यवसायी संघ ने एक आपातकालीन बैठक की। जिसकी अध्यक्षता जिला परिसद सदस्य शम्भू राम चन्द्रवंशी व संचालक ब्यवसायी संघ अध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता ने की। बैठक में विशेष रूप से ब्यवसायिओं ने बिशुनपुरा बाईपास की मांग की। उपस्थित जिला परिसद सदस्य ने कहा कि बाज़ार से सड़क चौड़ीकरण अगर होती है तो
कइयों के पास सिर छिपाने की भी जगह नहीं बचेगी। बिशुनपुरा वालों के लिए सड़क चौड़ीकरण इस वक्त की सबसे बड़ी समस्या है। बाईपास बना दिया जाए तो इससेे किसी का कोई नुकसान नहीं होगा कई परिवार बेघर होने से बच जाएंगे। उन्होंने कहा कि आज जो हमलोग गोलबंद हुए हैं सभी मिलकर सरकार से मांग करते हैं कि हमे उजाड़ने के बजाए बाईपास निकाला जाए। वहीं ब्यवसायी संघ अध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता ने कहा ध्वस्तीकरण हुआ तो कई लोगों के मकान खंडहर हो जाएंगे। कुछ ऐसे भी परिवार हैं, जिनके पास दो जून की रोटी तक का संकट है। वह अपने घर को फिर से कैसे ठीक कराएंगे। प्रशासन को पहले इस पर विचार करना होगा। इसके बाद आगे कोई काम करना होगा। इस मौके पर मुखिया प्रतिनिधि प्रवीण यादव,युवा समाजसेवी बलराम पासवान, समाजसेवी नवल किशोर गुप्ता, श्यामसुंदर चन्द्रवंशी, कुंदन चौरसिया, सुरेंद्र गुप्ता, संजय गुप्ता सहित बैठक में सैकड़ो ग्रामीण मौजूद थे ।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!