Advertisement

गढ़वा: कन्या विवाह एंड विकास सोसायटी ने चार प्रमुख जगहों पर खोला पनशाला

Share

Atuldhar dubey

गढ़वा:   कन्या विवाह एंड विकास सोसायटी के तत्ववाधान में बुधवार को शहर के चार प्रमुख जगहों पर पंसाला का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन संस्था के सचिव विकास माली ने लोगों को पानी पिलाकर किया। उस दौरान संस्था की ओर से दानरो नदी बस स्टैंड, सदर अस्पताल, थाना के गेट और पोस्ट ऑफिस के पनशाला का शुरुआत किया गया। इस अवसर पर संस्था के सचिव विकास माली ने कहा कि गढ़वा जिले में पानी पानी की सबसे बड़ी समस्या है। गर्मी के दिनों में लोग पलायन के लिए विवश हो जाते हैं। पानी के लेयर काफ़ी नीचे चला गया है। ऊसके कारण लोगों को पानी की काफी कठिनाई हो रही है। पानी की कठिनाई को देखते हुए गढ़वा सदर अस्पताल में आम लोगों के लिए पानी की व्यवस्था किया गया है। उन्होंने कहा कि गढ़वा जिले में धीरे-धीरे पानी का लेवल नीचे होने के कारण लोगों को पानी के लिए लोगों को इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि यदि नदी में अच्छा एक चेक डैम का निर्माण हो जाता तो लोगों को पानी का कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ता। उन्होंने कहा कि थाना के पास सदर हॉस्पिटल के पास गढ़वा पोस्ट ऑफिस के पास एवं दानरो नदी के पास जितने भी पनशाला खोला गया है। उसमें फिल्टर पानी का सप्लाई किया जाएगा। इसकी जिम्मेवारी सोसाइटी के लोगों को दी गई है। इस मौके पर कन्या विवाह सोसाइटी के जिला प्रबंधक अयूब खान, मुकेश कुमार मेहता, टिंकू तिवारी, राजेंद्र सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!