क्या सच में प्रियंका चोपड़ा का एक्सीडेंट हुआ है?
प्रियंका सोशल मीडिया में फोटो डालकर अपने जीवन से जुड़ी अपडेट देते रहती है। लेकिन इस बार प्रियंका ने जो तस्वीर शेयर की है, उसे देखकर एक्ट्रेस के फैंस चिंता में आ गए।तस्वीर देखने के बाद उनकी हालचाल पूछने वालों की लाइन लग गई।
एक फोटो ने बढ़ाई फैंस की घबराहट
अक्सर प्रियंका चोपड़ा अपने आगामी प्रोजेक्ट और फिल्मों के लेकर अपडेट देते रहती है। ये तस्वीर भी उसी से संबंधित है। बता दे कि ये तस्वीर उनके आने वाले वेब सीरीज Citadel की है। ये तस्वीर उन्होंने इंस्टाग्राम में साझा किया था, जिसमे वो लाल रंग के ड्रेस में नजर आ रही है।
फोटो में था खून और चोट का निशान
दर असल प्रियंका ने एक तस्वीर शेयर किया है जिसमे उनके होठों से खून निकल रहा है और चेहरे में चोट का निशान है। चेहरा में थकान और खून के धब्बे दिख रहे है। पहली बार में कोई देख कर यही कहेगा की “सबकुछ ठीक तो है”। फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा है “क्या आपके काम का भी इतना मुश्किल दिन था?” असल में ये कोई चोट नहीं बल्कि उन्होंने फिल्म के शूटिंग के लिए मेकअप लगाया था।