लातेहार में आज दूसरे चरण का मतदान,कड़ी धूप के बावजूद मतदाताओं की लगी लंबी कतार
लातेहार जिले में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में मनिका और बरवाडीह प्रखंड में मतदान शुरू हो गया है. नक्सलियों का गढ़ कहे जाने वाले इन दोनों प्रखंडों में इस बार रिकॉर्ड तोड मतदान चल रही है। मतदान केंद्रों में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है।कड़ी धूप के बावजूद जनता काफी उत्साहित दिख रहे है।मनिका प्रखंड के दुंदु पंचायत में सालों से नक्सलियों का बोलबाला रहा है। लेकिन इस बार स्थिति बिलकुल उलट जान पड़ रही. पहले यहां के लोग चुनाव को लेकर काफी डरे सहमे मालूम पड़ते थे। लेकिन इस बार बिना डर के मतदान कर रहे ही। यहां 5 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इतनी गर्मी होने के बावजूद मतदाता धैर्यपूर्वक पंक्तिबद्ध होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे है। मतदाताओं का कहना है की बिना मतदान किए वो यहां से नही जायेंगे। मतदान केंद्र पर भय का कोई माहौल भी नहीं है। खबर लिखे जाने तक बरवाडीह -38.71% और मनिका -44.34% मतदान दर्ज की जा चुकी थी।जबकि उस समय कुल मतदान प्रतिशत 41.47 थी।
सुरक्षा व्यवस्था का है पुख्ता इंतजाम।
मतदान केंद्रों पर भारी संख्या में पुलिसकर्मी की तैनाती की गई है। मनिका थाना प्रभारी शुभम कुमार ने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा की पूरी व्यवस्था की गई है ताकि सुरक्षा व्यवस्था में कोई चूक न रह जाए। सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों तथा नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के मतदान केंद्रों पर तो सुरक्षा की विशेष व्यवस्था की गई है।