Advertisement

श्री बंशीधर नगर: रामनवमी महोत्सव को लेकर श्रीराम सेना की बैठक संपन्न, भगवा ध्वज से सजेगा श्री बंशीधर नगर,रहेगा आकर्षण का केंद्र

Share

बैठक में मौजूद अध्यक्ष व सदस्य

 

 

  • श्रीराम सेना के छठी बार अध्यक्ष बने रजनीकांत “भोलू”

श्री बंशीधर नगर : रामनवमी पर्व धूमधाम से मनाने को लेकर शहर के बस स्टैंड स्थित राधा कृष्ण मंदिर परिसर में सोमवार की शाम श्रीराम सेना कमेटी की बैठक संपन्न हुआ। बैठक में रामनवमी पूजा को लेकर चर्चा किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि रामनवमी पूजा धूमधाम से मनाया जाएगा। इस बार की पूजा को यादगार बनाने के लिए उपस्थित लोगों ने अपने-अपने सुझाव भी दिए। बैठक में विगत वर्ष का आय-व्यय प्रस्तुत किया गया। बैठक में इस दौरान श्रीराम सेना कमिटी का भी चयन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से रजनीकांत मधुर उर्फ भोलू को लगातार छठी बार अध्यक्ष बनाया गया। वहीं ऋतुराज जायसवाल को सचिव व उपाध्यक्ष नित्यानंद कुमार, कोषाध्यक्ष दिनेश कुमार गुप्ता को बनाया गया। वही मुख्य संरक्षक के रुप में पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव उर्फ छोटे राजा को बनाया गया। जबकि संरक्षक में डॉ धर्मचंद्र लाल अग्रवाल,भारत भूषण प्रसाद,अशोक जायसवाल,धीरेंद्र चौबे, मुक्तेश्वर पांडेय,कामेश्वर प्रसाद,राकेश जयसवाल बबलू,पूर्व मुखिया अजय प्रसाद,चैंबर अध्यक्ष शंभुनाथ सौदागर, गोपाल प्रसाद जायसवाल,हृदयानंद कमलापुरी,ओम प्रकाश गुप्ता,प्रताप जयसवाल, आशीष अग्रवाल,संजय कांस्यकार,कमलेश मेहता,आनंद लाल अग्रवाल को बनाया गया है। वहीं रूपेश कुमार पप्पू, वीरेंद्र अग्रहरि,संजीत कुमार छोटू,आनंद जयसवाल, अमित कुमार गुड्डू,अनूप निराला,नीरज जयसवाल, रवि प्रकाश बबलू,मिक्की जयसवाल, विकास कुमार शालू,विनोद कांशयकर,मिंटू कुमार,उमेश कुमार चाहत,सदस्य शिवम कुमार,सूरज कुमार,अनिल मेहता,अनीश कुमार,आशीष कुमार गुप्ता, बंटी केशरी,आशीष कुमार,उज्ज्वल रंजन सहित अन्य का नाम शामिल है। बैठक में इसकी सफलता के लिए संगठन के सदस्यों को अलग-अलग जिम्मेवारी दी गई।

 

बैठक में पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव ने कहा कि श्री बंशीधर नगर क्षेत्र में प्रतिवर्ष रामनवमी पर्व पर भव्य रूप आयोजन होता है,इस वर्ष भी रामनवमी पर्व पर विशेष आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि 500 वर्षो के संघर्ष के उपरांत राम मंदिर बना है,प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली बार रामनवमी है। इसलिए जनमानस में उत्साह का वातावरण है। पूर्व विधायक ने अनुमंडल वासियों से आगामी चुनाव के मद्देनजर आचार संहिता का ख्याल रखते हुए आपसी भाईचारे व शांतिपूर्ण तरीके से रामनवमी पर्व मनाने का आग्रह किया। 

 

रामनवमी पर्व पर विशेष आयोजन,रहेगा यादगार पल : भोलू

श्री राम सेना के छठी बार अध्यक्ष बने रजनीकांत मधुर उर्फ भोलू ने कहा कि लंबे इंतजार और संघर्षों के बाद भव्य राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई है। प्राण प्रतिष्ठा के बाद श्रद्धालुओं में श्रद्धा साफ देखी जा सकती है। इस वर्ष रामनवमी पर्व पर श्री बंशीधर नगर को राममय कर दिया जाएगा। रामनवमी को लेकर गोसाईबाग स्थित लाला बागी हनुमान मंदिर से लेकर भवनाथपुर मोड़ हनुमान चौक तक भगवा ध्वज एवं लाइट,झालर बत्ती लगाकर सजाया जाएगा। पूरे शहर को भगवा ध्वज से पाट दिया जाएगा। रामनवमी को लेकर शहर को आकर्षक ढंग से सजाया जाएगा। उन्होंने कहा कि रामनवमी के दिन ढोल, नगाड़ा, साउंड सिस्टम एवं तीन रथ के साथ राम दरबार, भगवान शंकर और माता पार्वती, भूत-प्रेत, श्री कृष्ण राधा, ग्वाला, बांदरी सेना के साथ सुसज्जित तरीके से झांकी निकाली जाएगी एवं महा भंडारा भव्य भगती जागरण एवं बाहर से आये कलाकर द्वारा झाकी कराया जाएगा

उन्होंने कहा कि नवमी के दिन पारंपरिक झांकी एवं ग्रामीण क्षेत्रों से आए झांकी मंडली के लिए महा भंडारा का आयोजन किया गया है। जुलूस समाप्ति के बाद सभी मुख्य अतिथियों, लाठी,झांकी एवं तलवारबाजी को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि रामनवमी से पूर्व भव्य मोटरसाइकिल जुलूस निकाली जाएगी। बैठक की अध्यक्षता श्रीराम सेना के संरक्षक सह पूर्व प्राचार्य डॉ धर्मचंद लाल अग्रवाल ने किया। जबकि संचालन चेंबर अध्यक्ष शंभूनाथ सौदागर व धन्यवाद ज्ञापन ओमप्रकाश गुप्ता ने किया।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!